अपने दिल के जजबातो को लफ्जो से बयाँ करता हूँ..
उसे आज भी पता है कि मै उसको कितना प्यार करता हूँ..
अपने अंदर की सारी कलाकारी को कागज पर उतारता हूँ..
तब जाकर कही आप की खातिर शायरी लिख पाता हूँ..
7 सितम्बर 2021
अपने दिल के जजबातो को लफ्जो से बयाँ करता हूँ..
उसे आज भी पता है कि मै उसको कितना प्यार करता हूँ..
अपने अंदर की सारी कलाकारी को कागज पर उतारता हूँ..
तब जाकर कही आप की खातिर शायरी लिख पाता हूँ..
160 फ़ॉलोअर्स
कुछ थोड़ा बहुत लिखता हूँ कभी समय मिले तो अवश्य पढ़े अभी छात्र हूँ आप सभी से सीख रहा हूँ इसलिए त्रुटिया क्षमा कीजिएगा 🙏🙏D
छात्र अवस्था में ही इतनी उत्तम काव्य कुशलता। तुम्हारे सफल साहित्यिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं। लिखना जारी रखना, कोई पसन्द करे या न करे।
7 सितम्बर 2021
जी आप लोग द्वारा मिले प्रोत्साहन से ही लिखता हूँ अन्यथा भला मैं क्या लिख पाता हूँ आप सब के समक्ष आप सब से सीखता हूँ और मेरा वादा है कि मैं निरन्तर लिखता रहूगा