- स्पष्ट लक्ष्यों के बिना जीना घने कोहरे में कार चलाने जैसा है ।
- चाहे आपकी कार कितनी ही दमदार हो, चाहे इंजीनियरिंग कितनी भी बेहतरीन हो, आप धीमे धीमे , झिझकते हुए कार चलायेंगे और अच्छी से अच्छी सड़क पर गति नहीं पकड़ पायेंगे ।
- लक्ष्य स्पष्ट करने से कोहरा तत्काल छंट जाता है और आपको अपनी योग्यताओं तथा ऊर्जाओं पर ध्यान केन्द्रित करने और उनका इस्तेमाल करने का मौका मिल जाता है । स्पष्ट लक्ष्य आपको इतनी शक्ति देते हैं कि आप अपनी जिन्दगी के एक्सीलेरेटर को दबा दें और सफलता की ओर तेजी से बढे, जिसे आप वाकई हासिल करना चाहते हैं .|