Third party image reference
अब गर्मियों का मौसम आने वाला है, और इन जल्दी ही गर्मियों के दिनों में आपको अपनी त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए अधिक महेनत की जरूरत पड़ती है। गर्मियों में बालों के नुकसान होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में मर्द अपने बालों को कैसे स्वस्थ बनाए रखें और टूटने से बचाने के लिए क्या तरीके अपना सकते हैं, इस लेख में आप को बताने जा रहें ।
1. लोगो को मानना है कि सन स्क्रीन केवल त्वचा पर लगाई जा सकती है, इसे सिर पर नहीं लगाया जा सकता । लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ ब्यूटी एक्सपर्ट्स का दावा है कि अगर गर्मियों में सन स्क्रीन का प्रयोग बालों पर किया जाए तो इसके सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं ।
Third party image reference
2. यह कि बालों को धूप से बचना है। धूप से बचाएंगे तो आपके बाल सुरक्षित भी रहेंगे और टूटेंगे भी नहीं। इसके लिए आप टोपी का इस्तेमाल कर सकते हैं। और इस बात का ध्यान रखें कि टोपी ज्यादा टाइट न हो। टाइट कैप पहनने से आपके बालों के टूटने की संभावना ज्यादा होती है।
Third party image reference
3. यह की हफ्ते में काम से काम दो दिन अच्छा शैंपू प्रयोग करें व शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं ।
Read More : Godesihealth
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी ? कृपया हमें कमेंट करकेबताएं । न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें । अच्छे अच्छे स्वास्थ जानकारी के बारे में पढ़ने के लिए हमें अवश्य फोलो करें ।
धन्यवाद