हमारे शरीर से विषाक्त पदार्थों के प्रभाव को हटाने के लिए हमारे शरीर में एक जन्म जात अंग है लीवर । हमारे शरीर की सफाई व स्वतस्थ बनाए रखने के लिए किसी भी बाहरी चीज की आवश्यकता नहीं होती है । लीवर चाहे शरीर के अंदर ही होता है, पर उसके खराब होने का असर शरीर के सभी हिस्सों पर पड़ता है इस लिए लीवर का ख़ास ख्याल तो रखें ही अगर कुछ लक्षण आपको नजर आए तो ख़ास सावधानी बरतने के साथ ही डॉक्टर से से सलाह अवश्य लें ।
यकृत को कई ऐसे कार्य करने का गुण होता है । जिसमें रक्त निस्पंदन, हार्मोन उत्पादन के अलावा यह एक ऊर्जा का भंडार भी है । यह उन रसायनों का उत्पादन करने के लिए भी सहायक है जो पाचन को शक्ति प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़े : Giloy का उपयोग fiver एवं अनेक रोगों मे कैसे करें
यकृत में आपके शरीर को सभी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से आपको सचेत करने की ताकत रखता है । पेट से संबंधित ज्यादा तर रोग यकृत के कारण ही होते है । इस लिए यकृत के बारे में हमें गंभीर रहना होता है ।
यदि आप अपने पेट के दाहिने हिस्से में किसी भी दर्द या सूजन का अनुभव करते हैं, तो यह यकृत की कमजोरी के कारण हो सकता है। चूंकि आपके पेट की अधिकांश प्रणाली यकृत के साथ जुड़ी है, इसलिए यदि यकृत में कोई सूजन है, तो आप अस्वस्थ महसूस करेंगे।
यह भी पढ़े : नीम का उपयोग त्वचा रोग मे कैसे करें
दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी ? कृपया हमें कमेंट करकेबताएं । न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करें । अच्छे अच्छे हेल्थ टिप्स के बारे में पढ़ने के लिए हमें अवश्य फोलो करें । धन्यवाद