shabd-logo

मित्रता दिवस 2024

3 अगस्त 2024

21 बार देखा गया 21
                     शीर्षक --प्यारा दोस्त


प्यारा दोस्त सुन कर, 
आंखों में आंसू आ गया ।
वो अनजाना चेहरा ,
मेरी पहचान बन गया ।
उसकी यादें मेरे  दिल ,
में मकान  बना लिया ।
मैं ने कभी सोचा ही नही ,
था कि मेरे विरान जिंदगी, 
में मेरा प्यारा दोस्त बहार, 
ले कर आया ।
उसकी हंसी बहुत प्यारी थी ,
उसकी बातें बहुत हंसी थी ।
वो कभी खुद से खफा नही  ,
रहता है ।
बस कभी कभी वो  उदास ,
हो जाता है ।
क्योंकि बेचारे के पास एक,
दिल है ।
उलझन हजारों है ।
सबकी उलझन  सुलझाते,
सुलझाते ।
खुद ही कहीं खो सा जाता है । 
समय के साथ खुद को, 
ढाल लेता है।
बातें ऐसी करता है कि ,
रोने वाले  को हंसा देता है।
हंसने वाले को रूला देता है ।
मेरा प्यारा दोस्त एक अनसुलझी ,
पहेली है ।
जो सुलझाने के बाद भी उलझी,
पहेली है ।
वक्त के साथ उसने मुझे, 
जीना सिखाया  ।
पर कभी वो हमसे, 
खफा कभी नही होता है ।
पता नही किस मिट्टी का , 
बना है ।
काश हम भी बन पाते ,
उसके जैसे ।
सबको खुश रख पाते,  
ये हुनर  काश उससे सीख,
पाते ।
मेरी दुनिया बसा है उसके ,
सहारे ।
इस दोस्ती को समझ  पाना ,
बहुत ही मुश्किल है ।
दोस्ती तो सब से हो जाती ,
है मेरी ।
पर दिल की बातें तो तुझ से ,
ही कर पाते हैं। 
एक दूसरे को यूँ ही सताते,
रहेंगे।
बस एक दूसरे के  दिल में ,
यूँ ही धड़कते रहगें।
हम दोनों सबसे प्यारे दोस्त ,
हमेशा  बने  हैं  बने रहेंगे ।
ये  सफर दोस्ती का  कभी, 
खत्म  न हो ।
तेरी  मेरी दोस्ती दुनिया  में
सबसे प्यारा है ।

मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें 
🙏🌺🍫🎂
सुकून 




4
रचनाएँ
भींगा सावन
0.0
मेरीनई किताब भींगा सावन जिसमें प्यार दोस्ती रोमंस की कविता पढ़ने कोमिलेगीछोटी छोटी सी
1

मित्रता दिवस 2024

3 अगस्त 2024
3
0
0

शीर्षक --प्यारा दोस्तप्यारा दोस्त सुन कर, आंखों में आंसू आ गया ।वो अनजाना चेहरा ,मेरी पहचान बन गया ।उसकी यादें मेर

2

संयुक्त परिवार

22 अगस्त 2024
1
0
0

शीर्षक ---संयुक्त परिवार संयुक्त परिवार का घर जहाँ बसी होती है बचपन की सारी खुशियाँ ।जहाँ दादा दादी का प्यार होता था,जहाँ माँ बाबा का लाड़ होता था।जहाँ चाचू

3

श्री कृष्णजन्माष्टमी

26 अगस्त 2024
1
1
1

शीर्षक--मेरे कान्हामेरेकान्हा ओ मेरे कान्हातेरा जन्म पापों का उद्धार किया हैजब जब धरती पर बढ़ी है बुराईतब तब तूने आकरउनका किया संहारओ मेरे कान्हा ओ मेरे कान्हापाप की मटकी भरी हैआकर अब तो आकरफोड़ दोजग

4

जय श्री गणेश

7 सितम्बर 2024
3
1
1

गणपति ज्ञान ध्यान बुद्धि के राजा गणपति का आज दरबार सजा मन से जो भी मांगोगे आज सबको दें जाएंगे गणपति महाराजा खुशियों से सबकी झोली भर देंगे जिसका नही है किसी

---

किताब पढ़िए