मोहब्बतें भी अजीब होते है
जिससे हो वहीं दूर हो जाता है,
सपने भी बड़े रंगीन होते है
साथ हो जिंदगी खुशनसीब हो जाता है ,
मोहब्बतें भी साला रुला के जाता है
मानो कई जन्मों से दुश्मनी हो ,
मोहब्बतें भी दिल तोड़ के जाता है
मानो दिल कोई कांच का टुकड़ा हो ,
मोहब्बतें दिलो की चाह होता है
मिले उसे जिसका नसीब होता है ,
मोहब्बतें प्यार की दरिया होता है
ख्वाहिश की दरकिनार होता है ,
जनाब मोहब्बतें बस हो जाता है
इसमें किसी की कोई मंजरी जरूरी नहीं होता है ,
मोहब्बतें बस दो दिलों की मेल होता है
इसमें खो जाने वाले खुशनसीब होते है ,
मोहब्बतें में लोग फना हो जाते है
वफा इसमें ईमान बन जाता है ,
मोहब्बतें में लोग रब के करीब हो जाते है
एक दूजे की जिंदगी बन जाते है ,