मै हूं बेरोजगार
पर हर कोशिश करता हूं रोजगार के लिए,
बड़ा डिग्री भी है हाथ में मगर सरकार को
होश ही नहीं , कितने बेरोजगार है
मै हूं बेरोजगार
हर सरकारी दफ्तर में खाली है हजारों पद,
मगर सरकार को कुछ पद ही निकलना है
जरिया बढ़िया है सरकार का कमाने का
होश ही नहीं , कितने बेरोजगार है
मै हूं बेरोजगार
आज दूरदर्शी शिक्षा से शिक्षा अनुपात बढ़ाना है
मगर रोजगार की व्यवस्था से कोसो दूर रहना है
चुनाव में वादे का बढ़िया जरिया बन जाता है
होश ही नहीं , कितने बेरोजगार है
मै हूं बेरोजगार
रोजगार तो अब सपना सा लगता है
जैसे लाखो में एक को मिलता है
लेकिन शिक्षा भी अच्छा व्यसाय बना है
होश ही नहीं , कितने बेरोजगार है