भाई बहन का ये पावन त्याैहार
जग में सबसे ये पवित्र रिश्ता भाई बहन का
बड़ी बहन समझो मां की ममता है
बहन छोटी समझो बेटी सी प्रिय है
सावन पूर्णिमा का ये पावन त्यौहार
जिसके भाई को इंतजार है बहन का
बहन भाई से मिलने को आतुर है
बहन की प्यार मिले हर भाई को
हर भाई की नसीब में बहन का प्यार
जो रुला कर भी हसां कर दे वो बहना
जो चिल्ला कर प्यार जताए वो भाई
भाई बहन का ये पावन त्यौहार
जग में सबसे पवित्र रिश्ता भाई बहन का
भाई के कलाई में बांध रक्षा सूत्र
बहन को रक्षा की वादा भाई का
भाई बहन का ये पावन त्यौहार
जग में सबसे पवित्र रिश्ता भाई बहन का