खुशी जिन्दगी में होता है
बस उसे ढूंढने की जरूरत है
हर छोटी खुशी भी खुशी होता है
बस उसे मनाने आना चाहिए
जिंदगी छोटी और बड़ी भी है
बस जीने का अंदाज होना चाहिए
खुशी हरपल और हर जगह है
बस खुशी का ख्याल होना चाहिए
खुशी जिंदगी में हरपल होता है
बस उसे खोजने की जरूरत है
मां की ममता में खुशी है
और बहन की रक्षाबंधन में भी खुशी है
बस उसे मनाने की अंदाज होना चाहिए
पिता की सलाह में भी खुशी है
बस उसे समझने की जरूरत है
और भाई के दोस्ती में खुशी है
बस उसे मानने हौसला चाहिए