हो मेरे अभिलाषा जीवन की चंचलता तुम हो
हो मेरे ख्वाहिश जीवन की चाह तुम हो
बिन तेरे हम जी ना सकेंगे
ये सोच रूप मेरा रुन्ह कांप जाएंगे
हो मेरे जीवन की मधुर, मधुरिका तुम हो
हो मेरे जीवन , सांसो की गति तुम हो
बिन तेरे हम टूट जाएंगे
खुद को संभालना फिर से भूल जाएंगे
हो मेरे हकीकत ,जीवन की लकीर तुम हो
हो मेरे महबूब , प्यार की दौलत तुम हो
दूर होते ही सांस न थमे हमारा
सोचो एक मन एक शरीर हमारा
हो मेरे किताब जीवन की सफलता तुम हो
पढ़ू तुम्हे जीवन की हर अध्याय में तुम हो
जिंदगी की सफरनामा तुमसे
जीवन की पहिया हम तुमसे
हो मेरे जीवन जिंदगी की सार तुम हो
तुम्हे लिखूं जीवन की कविता तुम हो
जीवन ही हर पन्ना तुमसे
मेरे रचना कि सार तुमसे
जीवन की चाह बस तुमसे है ।
जीवन की परिभाषा तुमसे है ।
साथ की उम्मीद तुमसे है ।