shabd-logo

पहला मासिक धर्म और माँ(लेडीज़ गार्डियन ) की जिम्मेदारी 

6 सितम्बर 2021

52 बार देखा गया 52

ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप ये जान सकें कि आपकी बेटी को किस दिन उसका पहला पीरियड आएगा, लेकिन कुछ संकेतों की मदद से आप अपनी बेटी को उसके पहले पीरियड के लिए तैयार जरूर कर सकती हैं।

मुझे 12 वर्ष की उम्र में स्कूल में पहला मासिक धर्म हुआ दो दिन से पेट मे ऐंठन हो रही थी मम्मी को बताया पर उन्होंने ऐसा कोई इशारा नही दिया और बोलीं अपने आप सही हो जाएगा | 

मैं स्कूल पहुची और 1 घण्टे बाद मुझे अजीब सा लगा और देखा तो मेरी फ्रॉक पर खून के दाग आ चुके थे मैं डर गई और ज़ोर ज़ोर से रोने लगी 
पूरा क्लास रूम एकत्रित हो गया चूंकि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नही थी अतः मुझे शर्मिंदगी नही आ रही थी पर मैं बेसुध होकर रो रही थी 

फिर मेरी सहपाठिनी ने क्लास टीचर को बताया और उन्होंने मैंम को बुलाया | मैंम ने मुझे सांत्वना दी और एक लड़की की मदद से वाशरूम ले गईं और अपने पास से सैनिटरी नैपकिन लगाने को दिया और अपनी कार से घर छोड़ा | 
इस दौरान उन्होंने मुझे इसकी जानकारी दी | 


आज मैं जब भी सोचती हूं मुझे रोना आता है और ये एहसास होता है हर अभिभावक को ये जानकारी समय रहते देनी चाहिए |

पीरियड शुरू होने के कुछ शरीरिक संकेत:- 

पीरियड अधिकाशतः 8 से 12 वर्ष की उम्र में शुरू होते हैं  पहले शरीर के उन हिस्‍सों में बाल आने लगते हैं, जहां पहले नहीं थे। टांगों और अंडरआर्म्‍स में बाल आते हैं और यौन अंगों में भी हेयर ग्रोथ शुरू हो जाती है। ब्रेस्‍ट बड्स निकलने के कुछ समय बाद ही प्‍यूबिक हेयर यानी यौन अंगों में बाल आने लगते हैं। 

मां क्‍या करे
ये हर मां की जिम्‍मेदारी है कि वो अपनी बेटी के शरीर में हो रहे इस बड़े बदलाव के लिए उसे मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करे। मासिक चक्र शुरू होने पर अक्‍सर पेट में तेज दर्द और कई तरह की परेशानियां आती हैं जिन्‍हें देखकर लड़कियां डर जाती हैं।
ऐसे में अपनी बेटी को समझाएं और उसकी हिम्‍म्‍मत बढ़ाएं कि यह प्रकति का एक नियम है जिसके लिए उसे तैयार रहना है।
उसकी डायट में भी ऐसी चीजों को शामिल करें जिनमें आयरन और फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में हों। ये सब पोषक तत्‍व आगे चलकर भी सेहतमंद रहने और हार्मोनल संतुलन के लिए फायदेमंद होते हैं।

कृपया यह लेख हर महिला या अभिभावक जरूर पढ़ें ताकि वो अपनी बच्चियों को इस बारे में बता सकें और जो अधिकांश लड़कियों के साथ होता है वो न हो ||

यह लेख को सिर्फ समीक्षा तक सीमित ना रखें अपितु हर  फीमेल गार्डियन तक पहुचे ताकि कोई भी लड़की अपने पहले मासिक धर्म मे अपमानित न महसूस करे 

धन्यवाद 🙏
इन्दू गुप्ता

इन्दू गुप्ता

सही कहा आपनें 👌👌👌👌👌

10 मार्च 2022

भारती

भारती

बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है आपने 👏👏👏👏

10 अक्टूबर 2021

Jay shri krishna Jay shri krishna

Jay shri krishna Jay shri krishna

बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।

10 सितम्बर 2021

6
रचनाएँ
Medical imformation
5.0
Includes few females medical tips
1

पीएमएस (मासिक पूर्व सिंड्रोम) 

4 सितम्बर 2021
11
7
2

<div>पीएमएस (मासिक पूर्व सिंड्रोम) ऐसे लक्षणों का समूह है जिनकी आपके मासिक धर्म से दो सप्ताह पहले शु

2

पहला मासिक धर्म और माँ(लेडीज़ गार्डियन ) की जिम्मेदारी 

6 सितम्बर 2021
11
15
3

<div><br></div><div>ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप ये जान सकें कि आपकी बेटी को किस दिन उसका पहला पीर

3

फोबिया (दुर्भिती) Phobia

14 सितम्बर 2021
10
12
5

<div align="left"><p dir="ltr">प्रिय पाठकों आप सब में से बहुत से लोग किसी न किसी चीज को लेकर ऐसे ही

4

माईग्रेन (Migraine)(अधकपारी)

25 सितम्बर 2021
9
5
3

<div align="left"><p dir="ltr">नमस्कार पाठकों ,<br> माइग्रेन बीमारी का नाम आप सबने सुन रखा होगा , आज

5

एसिड रिफ्लक्स

25 सितम्बर 2021
4
5
2

<div>दोस्तों आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शरीर का ख्याल रख पाना बहुत मुश्किल होता है | जिससे कई प

6

हिचकी (Hiccup) :- अपनो की याद

29 नवम्बर 2021
33
21
26

<div align="left"><p dir="ltr">प्रिय पाठकों जब भी आप को हिचकी आती है तो आपके बगल वाला तुरन्त बोलता ह

---

किताब पढ़िए