shabd-logo

प्यार का एहसास खूबसूरत सा....✨❤️

18 अप्रैल 2023

18 बार देखा गया 18
तेरी ज़िंदगी में बस एक,
एहसास बनना चाहती हूं 
हां तेरी कहानी का बस एक,
किरदार बनना चाहती हूँ,
तुझे जी भर कर अपनी,
इन आंखों में बसाना चाहती हूं
हां तूझे बेइंतहा चाह कर,
फिर से गुनहगार बनना चाहती हूँ।
हां मालूम है,
तुझे पसन्द नहीं
मेरा साथ एक पल के लिए भी 
फिर भी तेरा हाथ,
जीवन भर के लिए थामना चाहती हूं 
तेरे दामन का नहीं, 
तेरे साये का,
हक़दार बनना चाहती हूँ।
बस एक एहसास समझ कर,
तेरे साथ फिर भी, 
रहना चाहती हूं,
तेरी ज़िंदगी मे बस एक ,
एहसास बनना चाहतीं हूं....❤️



💕कुछ एहसास यकीन दिलाते है
💕की प्रेम का एहसास कितना खुबसूरत होता हैं
💕ना कुछ पाने की चाहत होती हैं
💕ना कुछ खोने का डर 
💕बस उस एहसास मे जीने की तमन्ना होती हैं.!🥀💫

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिल की गहराइयों से..... 
सांसों के बंधन से
रूह के रिश्ते से...मुकम्मल करना है 
इस रिश्ते को....❤️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷✷

जारी है.......
1
रचनाएँ
❤️❤️प्यार का एहसास खूबसूरत सा....😍
0.0
इक एहसास अनदेखा, अनचाहा सा...❤️

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए