shabd-logo

साँझ - बेला

22 अक्टूबर 2019

527 बार देखा गया 527
featured image article-image

साँझ - बेला


विदा ले रहा दिनकर

पंछी सब लौटे घर,

तरूवर पर अब उनका

मेेला है !


दीप जले हैं घर - घर

तुलसी चौरे, मंदिर,

अंजुरि भर सुख का ये

खेला है !


रात की रानी खिली

कौन आया इस गली,

संध्या की कातर-सी

बेला है !


मिल रहे प्रकाश औ' तम

किंतु दूर क्योंकर हम,

भटकता है मन कहीं

अकेला है !


विरह - प्रणय का संगम

नयन हुए फिर से नम,

फिर वही बिछोह का दुःख

झेला है !


चिड़िया






मीना शर्मा की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

बहुत प्यारी रचना प्रिय मीना बहन | सरस और सरल साथ में लयबद्धता सोने पे सुहागा | हार्दिक शुभकामनायें और बधाई | दीपावली आपने लिए शुभ और मंगलकारी हो |

25 अक्टूबर 2019

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

अच्छी रचना है |

24 अक्टूबर 2019

1

प्रार्थना

21 सितम्बर 2019
0
2
1

मेरे जीवन का पल-पलप्रभु तेरा पूजन हो जाए,श्वास-श्वास में मधुर नामभौंरे-सा गुंजन हो जाए।जब भी नयन खुलें तो देखूँतेरी मोहिनी मूरत को,मेरा मन हो अमराईतू कोकिल-कूजन हो जाए।जग में मिले भुजंग अनगिनतउनके दंशो की क्या गिनती?वह दुःख भी अच्छा है

2

मानव, तुम्हारा धर्म क्या है ?

21 सितम्बर 2019
0
2
1

धर्म चिड़िया का,खुशी के गीत गाना !धर्म नदिया का,तृषा सबकी बुझाना ।धर्म दीपक का,हवाओं से ना डरना !धर्म चंदा का,सभी का ताप हरना ।।किंतु हे मानव !तुम्हारा धर्म क्या है ?धर्म तारों का,तिमिर में जगमगाना !धर्म बाती का,स्वयं जल,तम मिटाना ।धर्म वृक्षों का,जुड़े रहना मृदा से !धर्म फूलों का,सुरभि अपनी लुटाना ।

3

दो नयन अपनी भाषा में जो कह गए

26 सितम्बर 2019
0
2
2

नेत्र भर आए और होंठ हँसते रहे,प्रेम अभिनय से तुमको,कहाँ छ्ल सका?दो नयन अपनी

4

दर्द का रिश्ता

12 अक्टूबर 2019
0
0
1

दर्द का रिश्ता दिल से है,और दिल का रिश्ता है तुमसे !बरसों से भूला बिसरा,इक चेहरा मिलता है तुमसे !यूँ तो पीड़ाओं में मुझको,मुस्काने की आदत है ।काँटों से बिंधकर फूलों को,चुन लाने की आदत है ।पर मन के आँगन, गुलमोहरशायद खिलता है तुमसे !बरसों

5

आई, दिवाली आई !

13 अक्टूबर 2019
0
1
0

आई दिवाली फिर से आई,शुरू हो गई साफ सफाई,आई दिवाली आई !साफ सफाई सीमित घर तक,रस्तों पर कचरे का जमघट,बाजारों की फीकी रौनक,मिली नहीं है अब तक बोनस,कैसे बने मिठाई !आई दिवाली आई !हुआ दिवाली महँगा सौदा,पनप रहा ईर्ष्या का पौधा,पहले सा ना वह अपनापन,हुआ दिखावे का अब प्रचलन,खत्म

6

जब शरद आए

13 अक्टूबर 2019
0
4
4

ताल-तलैया खिलें कमल-कमलिनीमुदित मन किलोल करें हंस-हंसिनी!कुसुम-कुसुम मधुलोभी मधुकर मँडराए,सुमनों से सजे सृष्टि,जब शरद आए!!!गेंदा-गुलाब फूलें, चंपा-चमेली,मस्त पवन वृक्षों संग,करती अठखेली!वनदेवी रूप नए, क्षण-क्षण दिखलाए,सुमनों से सजे सृष्

7

मन रे !अपना कहाँ ठिकाना है!!!

14 अक्टूबर 2019
0
4
5

मन रे,अपना कहाँ ठिकाना है?ना संसारी, ना बैरागी, जल सम बहते जाना है,बादल जैसे

8

कहता होगा चाँद

17 अक्टूबर 2019
0
4
4

जब बात मेरी तेरे कानों में कहता होगा चाँदइस दुनिया के कितने ताने, सहता होगा चाँद...कभी साथ में हमने-तुमने उसको जी भर देखा थाआज साथ में हमको, देखा करता होगा चाँद...यही सोचकर

9

एक दीप

19 अक्टूबर 2019
0
2
3

एक दीप, मन के मंदिर में,कटुता द्वेष मिटाने को !एक दीप, घर के मंदिर मेंभक्ति सुधारस पाने को !वृंदा सी शुचिता पाने को,एक दीप, तुलसी चौरे पर !भटके राही घर लाने को,एक दीप, अंधियारे पथ पर !दीपक एक, स्नेह का जागेवंचित आत्माओं की खातिर !जागे दीपक, सजग सत्य काटूटी आस्थाओं की खातिर !एक दीप, घर की देहरी पर,खु

10

साँझ - बेला

22 अक्टूबर 2019
0
2
2

साँझ - बेलाविदा ले रहा दिनकरपंछी सब लौटे घर,तरूवर पर अब उनकामेेला है !दीप जले हैं घर - घरतुलसी चौरे, मंदिर,अंजुरि भर सुख का येखेला है !रात की रानी खिलीकौन आया इस गली,संध्या की कातर-सीबेला है !मिल रहे प्रकाश औ

11

प्रेरणा

23 अक्टूबर 2019
0
3
1

चिड़िया प्रेरणास्कूल का पहला दिन । नया सत्र,नए विद्यार्थी।कक्षा में प्रवेश करते ही लगभग पचास खिले फूलों से चेहरों ने उत्सुकता भरी आँखों और प

12

आती रहेगी दीवाली, जाती रहेगी दीवाली....

25 अक्टूबर 2019
0
2
2

दीपावली जब से नजदीक आती जा रही है, मन अजीब सा हो रहा है। स्कूल आते जाते समय राह में बनती इमारतों/ घरों का काम करते मजदूर नजर आते हैं। ईंट रेत गारा ढोकर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करनेवाले मजदूर मजदूरनियों को देखकर यही विचार आता है - कैसी होती होगी इन

13

कहो ना, कौनसे सुर में गाऊँ ?

29 अक्टूबर 2019
0
1
2

कहो ना, कौनसे सुर में गाऊँ ?जिससे पहुँचे भाव हृदय तक,मैं वह गीत कहाँ से लाऊँ ?इस जग के ताने-बाने मेंअपना नाता बुना ना जाएना जाने तुम कहाँ, कहाँ मैंमार्ग अचीन्हा, चुना ना जाए !बिन संबोधन, बिन बंधन मैं स्नेहपाश बँध जाऊँ !कहो ना, कौनसे सुर में गाऊँ ?नियति-नटी के अभिनय से

14

गीत उगाए हैं

12 नवम्बर 2019
0
0
3

मन की बंजर भूमि पर,कुछ बाग लगाए हैं !मैंने दर्द को बोकर,अपने गीत उगाए हैं !!!रिश्ते-नातों का विष पीकर,नीलकंठ से शब्द हुए !स्वार्थ-लोभ इतना चीखे किस्नेह-प्रेम निःशब्द हुए !आँधी से लड़कर प्राणों के,दीप जलाए हैं !!!मैंने दर्द को बोकर अपने....अपनेपन की कीमत देनी,होती है अब अपनों को !नैनों में आने को, रिश

15

एकाकी मुझ को रहने दो

23 नवम्बर 2019
0
2
1

एकाकी मुझको रहने दो.-----------------------------पलकों के अब तोड़ किनारे,पीड़ा की सरिता बहने दो,विचलित मन है, घायल अंतर,एकाकी मुझको रहने दो।।शांत दिखे ऊपर से सागर,गहराई में कितनी हलचल !मधुर हास्य के पर्दे में है,मेरा हृदय व्यथा से व्याकुलमौन मर्म को छू लेता है,कुछ ना कहकर सब कहने दो !एकाकी मुझको रहने

16

मौन दुआएँ अमर रहेंगी !

9 फरवरी 2020
0
5
2

श्वासों की आयु है सीमितये नयन भी बुझ ही जाएँगे !उर में संचित मधुबोलों केसंग्रह भी चुक ही जाएँगे !संग्रह भी च

---

किताब पढ़िए