shabd-logo

संस्कारों को मत भूलना

3 दिसम्बर 2022

5 बार देखा गया 5
मेरे छोटे भाई की पत्नी ने आकर घर में अपनी पढ़ाई की धौंस दिखाते हुए मेरे परिवार की खुशियों को छीनने की कोशिश की लेकिन मेरे पिता इस स्थिति से भांप गए।
एक दिन शाम को हम सब एक साथ बैठे हुए थे मेरे पिता कुर्सी लगाकर आंगन में बैठकर रामायण की कहानी सुना रहे थे। सभी लोगों सुनने में मंत्रमुग्ध थे लेकिन हमारे छोटे भाई की बहु को पिता की यह कहानी बहुत परेशान कर रही थी क्योंकि उसने इस तरह की कहानियां किताबों में पढ़ी हुई थी।
हालांकि पढ़ें लिखे हम भी थे लेकिन हमें इस बात का जरा भी घमंड नहीं था कि हम पढ़ने के बाद नौकरी कर रहे हैं क्योंकि हमारे माता-पिता ने हमेशा विनम्रतापूर्वक रहने की बात हमारे हृदय में बिठा दी थी और उसका पालन करना हमारा फर्ज था।
मेरे पिता ने उस कहानी को सुनाते-सुनाते एकदम से बात को बदल दिया और उसे हमारे परिवार से कनेक्ट कर दिया और कहने लगे ।
चाहे आदमी कितना भी बड़ा हो,मनुष्य को कभी भी अपने संस्कारों को भूलना नहीं चाहिए क्योंकि मनुष्य के जीवन में संस्कारहीन होना एक पशु की जिंदगी के समान है।
मैं मेरी छोटी बहु से कहना चाहता हूं कि अगर हमारे घर में तुम्हें किसी तरह की असमानता या भेदभाव दिखाई दे रहा है तुय्म बेशक उसका विरोध कर सकती हो और सभी का मिलजुलकर रहना ही हमारे घर की खुशियां है। इसलिए तुम्हें कोई समस्या हो तो आज सभी के सामने मुझे बता सकती हो लेकिन तुमसे मेरी विनती है कि इस घर की खुशियां छीनकर इस घर को मत तोडना।
छोटी बहु लाचार सी होने लगी और कहने लगी। मम्मी मैंने क्या किया है जो पापा मुझे इस तरह लाचारी दिखा रहे हैं मैंने तो सिर्फ़ आगे पढ़ाई करके नौकरी करने के लिए ही कहा था और अगर पापा की मर्जी है तो मैं आज के बाद इस तरह की कोई बात नहीं करूंगी तुम जिस तरह मुझे चलाना चाहोगे उसी तरह इस घर में अपनी जिंदगी जी लूंगी।
मुझे इस घर के नियम कानूनों को जानने का अभाव था इसलिए हमसे ज और गलती हो गई उसके लिए हमें माफ़ी चाहिए और आगे से हम कोई भी गलती नहीं करेंगे।
रजनीश के पिता ने कहा-वैसे हम औरतों को नौकरी करने की अनुमति नहीं देते हैं क्योंकि हमारे समाज की इज्जत औरतें होती है और इसको घर से बाहर भेजना हमारे नियम के खिलाफ है।
अगर तुम चाहती हो कि हमारी इज्जत खराब होती है और तुम्हें शुकुन मिलता है तो हम इस दर्द को सहन करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारे परिवार को तोड़ने की कोशिश मत करना नहीं तो हम जीते जी मर जायेंगे।
नही पिताजी आप इस तरह निराश क्यों होते हो छोटी बहु ने कहा।
मैं भी एक इंसान हूं और परिवार की मान मर्यादा को समझती हूं ‌‌तुम इस बात की बिलकुल चिंता मत करो तुम्हारे परिवार की इज्जत अगर  मेरे हाथ में है तो मैं कभी भी इसे नहीं लुटने दूंगी।
10
रचनाएँ
टूटते परिवारों की व्यथा
0.0
इस पुस्तक पूर्ण रुपेण एक पारिवारिक रिश्तों को शर्मशार करने की कहानी है जिसमें एक संयुक्त परिवार के लोगों के बीच कैसे बिखराव होता है और वह परिवार अपनी बर्बादी का आलम अपनी आंखों के सामने देखता है।
1

परिवार की कीमत

1 दिसम्बर 2022
0
1
0

गांव के अतीत की स्मृतियों में घूमती हुई कुछ तस्वीरें जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान की दुनिया रहती थी । हर छोटे-बड़े का सम्मान और इज्जत उसके व्यक्तित्व और स्टेटस के आधार पर होती थी । बड़े कभी अपने से छो

2

घर की खुशियां

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

रजनीश:- घर के मुखिया और सोहन,सम्पत और संस्कार के पिता।चंचल:- रजनीश की पत्नी और सोहन,सम्पत और संस्कार की मां।सोहन :- घर के बड़े बेटे भूमि:- सोहन की पत्नी सम्पत :-घर के मंझले बेटेप्रिया:- सम्प

3

मेरे घर में खुशबू थी संस्कारों की

2 दिसम्बर 2022
0
0
0

रजनीश:- हम चारों भाई बहुत प्रेम और भाईचारे के साथ रहते थे रूपये के साथ हमारे घर में संस्कारों की कोई कमी नहीं थी।मेरे पिताजी हमसे बार-बार उस कहानी को सुनाते थे जो एक पिता ने मरते हुए अपने बच्चों को सब

4

संस्कारों को मत भूलना

3 दिसम्बर 2022
0
0
0

मेरे छोटे भाई की पत्नी ने आकर घर में अपनी पढ़ाई की धौंस दिखाते हुए मेरे परिवार की खुशियों को छीनने की कोशिश की लेकिन मेरे पिता इस स्थिति से भांप गए।एक दिन शाम को हम सब एक साथ बैठे हुए थे मेरे पिता कुर

5

संस्कार कभी नहीं मरते

4 दिसम्बर 2022
0
0
0

जब छोटी बहु ने यह स्वीकार कर लिया कि मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है आप जैसा करना चाहते हो वैसा कर सकते हो।लेकिन मैंने बीस साल तक जो मेहनत की है। वह मेहनत व्यर्थ जाएगी,उसके लिए मुझे संतोष करना पड़ेग

6

संस्कार की विस्तार होने लगा

6 दिसम्बर 2022
0
0
0

रजनीश:- मेरे पिता के निर्णय से मुझे आश्चर्य हो रहा था हां मैं भी इस बात का पक्षधर था क्योंकि आजादी के बाद संविधान से मिले स्त्रियों के अधिकारों को समाज के दकियानूसी सोच के लोग अभी भी अनुसरण नहीं करते

7

मेरी गद्दी का वारिस

12 दिसम्बर 2022
0
0
0

नई बहुएं अपने व्यवहार में आधुनिकता और पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव रखती थी इसलिए उन्होंने आते ही अपने विचारों को फैलाना शुरू किया और वे उस घर के संस्कारों से विचलित हो उठी थी। दो महीने हो गए लेकिन वे

8

मेरे निर्णय सबकी सहमति

28 दिसम्बर 2022
0
0
0

रजनीश :- मुझे घर का मुखिया बनने का मौका मिल गया। अभी मैंने अपने पिता के निर्णयों का स्वागत किया था और कभी भी उनकी बातों को नहीं ठुकराया लेकिन अब मुझे खुद सभी बातों का निर्णय करना होगा इसलिए मुझे अनुभव

9

मेरे ईश्वर छोड़कर चले गए

30 दिसम्बर 2022
1
0
0

रजनीश:- घर के मुखिया और सोहन,सम्पत और संस्कार के पिता।चंचल:- रजनीश की पत्नी और सोहन,सम्पत और संस्कार की मां।सोहन :- घर के बड़े बेटे भूमि:- सोहन की पत्नी सम्पत :-घर के मंझले बेटेप्रिया:- सम्प

10

घर में मातम छा गया

21 जनवरी 2023
0
0
0

मेरे पिताजी की अंतिम सांसें आज प्रकृति के पंचतत्व में विलीन हो गई और मेरे घर के आंगन से एक अमूल्य हीरा हमेशा के लिए चला गया।हम सभी के मन में असीमित दुख था। मैंने और मेरे छोटे भाई ने पिताजी की लाश का प

---

किताब पढ़िए