तुम चलो मेरे साथ
हर कदम पर लेकर ले हाथों में हाथ
फूल खिल जाते हैं जब तुम हो साथ
बहारें भी आवाज देती हैं छेड़कर साज
एक हमसफ़र ही है जो देता है साथ।
फिजा गुनगुनाई , हवा भी मुस्कुराई
तुमको साथ पाकर मैं खिलखिलाई
चिटक उठी कलियाँ ,सुबास छा गया
हर कली पर मुझ सा निखार आ गया।
एक तेरा साथ मिला तो क्या गम है
सुख दुख में मिले सदा तेरा ही संग है
हमसफ़र हो तुम तो जहॉं भी है प्यारा
सारे जहॉं में अच्छा लगे तेरा संग न्यारा।