आज विश्व भर में ' विश्व पृथ्वी दिवस ' मनाया जा रहा है I इस साल के पृथ्वी दिवस की थीम् है ' ट्री फॉर द अर्थ' यानि पृथ्वी के लिए पेड़ I आइए, आज के दिन कम से कम एक पेड़ लगाकर यह दिवस मनाएँ !
22 अप्रैल 2016
आज विश्व भर में ' विश्व पृथ्वी दिवस ' मनाया जा रहा है I इस साल के पृथ्वी दिवस की थीम् है ' ट्री फॉर द अर्थ' यानि पृथ्वी के लिए पेड़ I आइए, आज के दिन कम से कम एक पेड़ लगाकर यह दिवस मनाएँ !
45 फ़ॉलोअर्स
आकाशवाणी के कानपुर केंद्र पर वर्ष १९९३ से उद्घोषक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहा हूँ. रेडियो के दैनिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त अब तक कई रेडियो नाटक एवं कार्यक्रम श्रृंखला लिखने का अवसर प्राप्त हो चुका है. D
सही कहा आपने अगर अब भी नहीं किया तो आगे की पीढ़ियां हमें माफ़ नहीं करेंगी
22 अप्रैल 2016