shabd-logo

21. धुस - कुटुस

4 अगस्त 2022

21 बार देखा गया 21

पचास साल के इतिहास में ये पहला मौका था कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस इंस्टीट्यूट में उसी के एक पुराने छात्र को डायरेक्टर बनाया गया था। लीली पुटियन जी का बायोडेटा देखते ही बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने एकमत से उनके नियुक्ति प्रस्ताव पर मुहर लगाई थी।


डॉक्टर पुटियन पिछले कई वर्ष से ओमान के एक कॉलेज में डीन थे लेकिन किसी न किसी वजह से उनके नाम का डंका यहां भी बजता ही रहता था। वो यहां की एल्यूमनाई के भी मेंबर थे और कई साल पहले भी एक बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर चुके थे।
उनका परिवार मूल रूप से भारत के केरल प्रांत के एक छोटे से गांव का था जहां से उनके पिता के विस्थापित होकर राजस्थान में अा बसने के कारण वो अपने बचपन से ही यहां  थे। उनके परिवार के विस्थापन को लेकर भी वर्षों पहले तक कई अजीबो - गरीब कहानियां गूंजती रही थीं।
लोगों का अनुमान था कि वो संभवतः कन्वर्टेड क्रिश्चियन थे जो बाद में देश छोड़ कर परदेस में जा बसे।
कभी कहा जाता था कि उनके पिता किशोरावस्था में गांव में बकरियां चराया करते थे और इसी दौरान उनका वहां की एक अमीर घराने की लड़की से प्रेम हो गया। उस प्रतिष्ठित जमींदार खानदान को ये नागवार गुजरा कि उनकी शहजादी सी कन्या एक चरवाहे के चंगुल में फंस जाए। अतः भारी धमकियों के बीच कुछ पैसा देकर उनके परिवार को वहां से चलता कर दिया गया और वे लोग भटकते- छिपते यहां राजस्थान के एक सरहदी गांव में अा बसे।
यहां आकर उनकी शादी हुई । यहीं नन्हे बालक लीलाधरन का जन्म परिवार में दो बहनों के बाद हुआ और एक छोटी सी दुकान की नौकरी करते हुए उसके पिता ने तन- मन- धन से प्रयास करके उसे ख़ूब पढ़ाया। ग्रामीण विद्यालय में एकमात्र अध्यापक ने जब देखा कि इस छोटी सी बस्ती में दो लीलाधर हैं, तो उन्होंने बालक का नाम उसकी कद काठी को देखते हुए लिलिपुटियन लिख दिया। और सरकारी कागज़ों में हमेशा के लिए केरल का ये वाशिंदा लीलाधरन राजस्थान का लिलिपुटियन हो गया।
बालक पढ़ने में बचपन से तेज़ था। चार जमात के बाद थोड़ी अंग्रेज़ी सीखा तो अपने नाम के अपने उच्चारण के चलते लीली पुटियन हो गया। और इसी संस्थान में कभी टॉप करने के बाद आगे पढ़ने के लिए लंदन चला गया।
बाद में कई देशों में रहने के बाद एक नामी कॉलेज के डीन के पद तक पहुंचा।
लेकिन ये सब तो इतिहास था।
यहां तो अब सब कुछ बदल गया था और कई दशक बीत जाने के बाद तो कहीं कोई भी ऐसा नहीं था जो इस बारे में कुछ भी जानता हो।
इन नए डायरेक्टर साहब के कभी हिन्दुस्तानी होने की कोई निशानी कहीं मौजूद न थी।
लोग जानते थे तो बस इतना कि अबकी बार डायरेक्टर साहब विदेश से अा रहे हैं। ओमान से।
न जाने कैसे होंगे, किस तरह बोलते होंगे। उनके परिवार में कौन होगा। उन्हें भारत कैसा लगेगा, आदि आदि।
इन दिनों जबसे मीडिया में ये खबर उछली थी कि ये लोकप्रिय वैश्विक संस्थान अपनी स्वर्णजयंती अनूठे ढंग से मनाने जा रहा है तभी से इस संस्थान से जुड़ी एक खबर और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थी।
ये खबर यहां हर साल आयोजित होने वाले युवा समारोह के नाम को लेकर थी।
इस शानदार रंगारंग कार्यक्रम का नाम कई वर्षों से लोगों के आकर्षण का विषय बना हुआ था - "धुस कुटुस"।
कोई नहीं जानता था कि इसका अर्थ क्या है, ये नाम क्यों रखा गया है। इस अजीबो गरीब नाम का संबंध इस सांस्कृतिक कार्यक्रम से कैसे और क्यों जुड़ा हुआ है। बस, ये नाम सालों से चला आ रहा था तो सब छात्र व अन्य लोग इसे स्वीकार कर के उत्साह से मनाते चले आ रहे थे।
एक और मज़ेदार बात यह थी कि इस नाम पर वर्षों से शोध, खोज, पड़ताल भी ख़ूब हो रही थी। यहां तक कि गूगल सर्च तक में इस नाम को खूब खोजा जाता था। लेकिन इसका कोई मतलब कहीं नहीं मिलता था।
विशेष बात ये थी कि इस बार गोल्डन जुबिली होने के कारण ये कार्यक्रम और भी बड़े पैमाने पर धूमधाम से मनाया जाना था। इसकी तैयारियां अभी से आरंभ हो गई थीं।
ये भी एक संयोग ही था कि इधर नए डायरेक्टर साहब को ओमान से आकर ज्वॉइन करना था और उसके एक पखवाड़े के भीतर ही ये समारोह आयोजित होना था।
कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी में ये चर्चा आम थी कि क्या इस समारोह का ये नाम बदल दिया जाए?
विदेश से आने वाले डायरेक्टर के सामने पहला ही प्रभाव कैसा पड़ेगा जब धूमधाम से मनाए जाने वाले उत्सव के नाम का अर्थ ही उन्हें बताया नहीं जा सकेगा।
वे क्या समझेंगे? उन पर कैसा इंप्रेशन पड़ेगा! एक नामी शिक्षण संस्थान सालों साल एक ऐसे समारोह के आयोजन का बोझ ढो रहा है जिसका मतलब तक यहां कोई नहीं जानता।
डायरेक्टर महोदय सभी को लकीर का फकीर समझेंगे। उनका पहला प्रभाव ही ग़लत पड़ेगा।
और अगर समारोह से पहले आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया ने उनसे ही कार्यक्रम के नाम का मतलब पूछ लिया तो उन्हें कितनी शर्मिंदगी उठानी पड़ेगी? सब लोग बगलें झांकने लगेंगे।
इतने उच्च कोटि के इंस्टीट्यूट की जग- हंसाई होगी। गोल्डन जुबिली होने से सारा शहर इकट्ठा होगा। देश- विदेश में ये चर्चा जाएगी कि संस्थान किसी नाम का अर्थ जाने बिना उस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है!
गहन चर्चा और विचार विमर्श के बाद ये तय किया गया कि संस्थान के इस वार्षिक यूथ फेस्टिवल का नाम बदल दिया जाए। नए नाम की तलाश ज़ोर- शोर से शुरू हो गई।
लेकिन इसमें एक समस्या थी।
वर्षों से मनाए जा रहे धुस- कुटुस समारोह से संबंधित तमाम प्रचार सामग्री, पोस्टर्स, बैनर्स, स्टेशनरी आदि सभी इसी नाम से थे। कार्यक्रम का पंजीकृत लोगो भी इस नाम को प्रमुखता से दर्शाता था।
ऐसे में सब कुछ जल्दी में बदल डालना झंझट भरा तो था ही, काफ़ी खर्चीला भी था।
अतः काफ़ी सोच विचार के बाद नाम बदलने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई।
समय कम था, बीत गया और नए डायरेक्टर साहब आ गए। गर्मजोशी से उनकी अगवानी की गई।
एक विदेशी विद्वान को अपना नया मुखिया पाकर लोग गर्व से भर उठे।
जल्दी ही संस्थान के स्वर्णजयंती समारोह की तैयारियां शुरू हो गईं। छात्र जहां अपनी गतिविधियों में डूब गए, प्रबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी।
भारी जोश और उत्साह के बीच नए डायरेक्टर साहब की पहल पर किसी बड़े नेता को भी उद्घाटन के लिए बुलाने की कवायद शुरू हो गई।
तमाम अखबारों, टीवी चैनलों व अन्य मीडिया के लोगों को बुला कर एक भव्य प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई जिसमें नए डायरेक्टर का विधिवत परिचय भी हुआ।
और अंततः वही हुआ, जिसका अंदेशा था।
देश के सबसे बड़े न्यूज़ चैनल के एक जुझारू पत्रकार ने डायरेक्टर साहब से ये तल्ख सवाल कर ही डाला कि संस्थान अपने गोल्डन जुबिली समारोह में जो कल्चरल प्रोग्राम करने जा रहा है उसके नाम का मतलब क्या है? किस वजह से इस पर लाखों रुपए बहाए जा रहे हैं? क्या होता है धुस - कुटुस???
सारे में सुईपटक सन्नाटा छा गया। पिनड्रॉप साइलेंस!
सब बगलें झांकने लगे। सीनियर प्रोफेसर्स की सांस जहां की तहां रुक गई। सबको लगा, अब डायरेक्टर उनसे पूछेंगे। सब नज़रें चुराने लगे। इसी का डर था। अब नए डायरेक्टर के सामने तो किरकिरी होगी ही, सारे कॉलेज की जग- हंसाई अलग होगी। ये सारा बवाल कल तमाम अखबारों में आ जाएगा। किसी को कुछ न सूझा।
पत्रकार समुदाय और भी जोश में आ गया।
प्रश्न पूछने वाले पत्रकार महाशय नज़रें कुछ और  तिरछी करते हुए अपनी बात फ़िर से दोहराने के लिए उठने लगे।
किन्तु तभी एक हल्की सी ख़लिश के साथ मुस्कुराते हुए डायरेक्टर महोदय ने माइक अपने सामने थोड़ा नज़दीक खिसकाया।
उन्होंने किसी से कुछ न पूछा, सहज रूप से बोले- "जेंटलमैन, देयर इज़ ए वेरी इंटरेस्टिंग स्टोरी बिहाइंड इट...इस नाम के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, मैं आपको बताता हूं।" कह कर डायरेक्टर मानो आधी सदी पुरानी किसी घटना में खो गए, बोले- आज से पचास साल पहले मैं भी इसी संस्थान का एक छात्र था। मैं दक्षिण भारत से आने के कारण हिंदी नहीं जानता था लेकिन मैं गाना बहुत अच्छा गाता था। मुझे फिल्मी गानों के बोल पूरे याद नहीं रहते थे पर मैं उनकी धुन पकड़ कर उन्हें गाता था और साथी लोग पसन्द भी ख़ूब करते थे। एक दिन मैं स्टेज पर गा रहा था, गीत के बोल थे - "आओ ट्विस्ट करें, ज़िन्दगी है यही... गा उठा मौसम!"
मैं बहुत जोश में गा रहा था और लड़के तालियां- सीटियां बजा रहे थे। पर मैं बीच में बोल भूल गया और मैंने गाया..आओ ट्विस्ट करें... ज़िन्दगी है यही... धुस- कुटुस मौसम...
प्रेस कांफ्रेंस का सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। सब हैरान थे कि डायरेक्टर साहब हंसते- हंसते रोने लगे थे।
- प्रबोध कुमार गोविल, बी 301 मंगलम जाग्रति रेसीडेंसी, 447 कृपलानी मार्ग, आदर्श नगर, जयपुर- 302004 (राजस्थान) मो 9414028938

21
रचनाएँ
धुस - कुटुस
0.0
इस किताब में प्रबोध कुमार गोविल की चुनिंदा इक्कीस कहानियां संकलित हैं जो हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर पर्याप्त चर्चित हैं। उल्लेखनीय है कि सभी में मुख्य सरोकार के रूप में आधुनिक मानवीय मूल्यों का ही समावेश है।
1

1.ऑड मैन आउट

4 अगस्त 2022
0
0
0

छुट्टी का दिन होने से परिसर में सन्नाटा सा था। कहीं- कहीं चलते कूलरों की आवाज़ से ही पता चलता था कि कार्यालय में कुछ लोग मौजूद हैं। वो तो होते ही। छुट्टी के दिन इतनी ज़रूरी मीटिंग हो तो सहायक कर्मचारि

2

2. हज़बां

4 अगस्त 2022
0
0
0

तेज़ धूप थी। हेलमेट सुहा रहा था। क्या करें, कोई सरकारी नौकरी होती तो अभी आराम से सरकारी बिल पर चलते एसी में उनींदे से बैठे होते। या फ़िर घर का कोई व्यापार ही होता तो तेज़ धूप का बहाना करके फ़ोन से कर्

3

3. गुलाब का ख़ून

4 अगस्त 2022
0
0
0

ज़्यादा हरियाली तो अब नहीं बची थी पर जो कुछ भी था, उसे तो बचाना ही था। इसीलिए वो पानी का पाइप हाथ में लेकर लॉन के कौने वाले उस पौधे पर धार छोड़ने में लगे थे जिसमें बगीचे का एकमात्र गुलाब मुश्किल से आज

4

4. चपरकनाती

4 अगस्त 2022
0
0
0

दूरबीन से इधर- उधर देखता हुआ वो सैलानी अपनी छोटी सी मोटरबोट को किनारे ले आया। उसे कुछ मछुआरे दिखे थे। उन्हीं से बात होने लगी। टोकरी से कुछ छोटी मछलियों को चुनकर अलग करते हुए लड़के से उसने पूछा- इन्हें

5

5. सब गलत तो नहीं

4 अगस्त 2022
0
0
0

मैंने नाश्ता करने के बाद निमंत्रण- पत्र एक बार फ़िर देखा। कार्यक्रम ग्यारह बजे से था। ग्यारह बजे स्वागत, ग्यारह दस पर सरस्वती वंदना,ग्यारह पंद्रह से अतिथि परिचय, ... आदि -आदि।- चाय और लोगे? पत्नी की आ

6

6. दुनिया पूरी

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी पत्नी का देहांत हुए पांच वर्ष बीत गए थे। ऐसे दुःख कम तो कभी नहीं होते, पर मन पर विवशता व उदासीनता की एक परत सी जम गई थी। इससे दुःख हल्का लगने लगा था।जीवन और परिवार की लगभग सभी जिम्मेदारियां पूरी

7

7. विजेता

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरे पास पूरा एक घंटा था।स्पोर्ट्स क्लब में टेनिस की कोचिंग के लिए अपने पोते को छोड़ने के लिए मैं रोज़ छह बजे यहां आता था।फ़िर एक घंटे तक जब तक उसकी कोचिंग चलती, मैं भी इसी कैंपस में ही अपना शाम का टह

8

8. धनिए की चटनी

4 अगस्त 2022
0
0
0

आंसू रुक नहीं रहे थे।कभी कॉलेज के दिनों में पढ़ा था कि पुरुष रोते नहीं हैं। बस, इसी बात का आसरा था कि ये रोना भी कोई रोना है।जब प्याज़ अच्छी तरह पिस गई, तो मैंने सिल पर कतरे हुए अदरक के टुकड़े डाले और

9

9. इतिहास भक्षी

4 अगस्त 2022
0
0
0

नब्बे साल की बूढ़ी आँखों में चमक आ गई। लाठी थामे चल रहे हाथों का कंपकपाना कुछ कम हो गया। … वो उधर , वो वो भी, वो वाला भी... और वो पूरी की पूरी कतार … कह कर जब बूढ़ा खिसियानी सी

10

10. प्रकृति मैम

4 अगस्त 2022
0
0
0

अरे सर, रुटना रुटना (रुकना रुकना)...अविनाश दौड़ता-चिल्लाता आया। -क्या हुआ? मैं पीछे देख कर चौंका। -सर, टन्सेसन मिलेडा। -अरे कन्सेशन ऐसे नहीं मिलता। मैंने लापरवाही से कहा। -तो टेसे मिलटा है

11

11. आर्यन

4 अगस्त 2022
0
0
0

और दिनों के विपरीत आर्यन छुट्टी होते ही बैग लेकर स्कूल बस की ओर नहीं दौड़ा बल्कि धीरे-धीरे चलता हुआ, क्लास रूम के सामने वाले पोर्च में रुक गया। इतना ही नहीं, उसने दिव्यांश को भी कलाई से पकड़ कर रोक लिया

12

12. अखिलेश्वर बाबू

4 अगस्त 2022
0
0
0

वह सुनसान और उजड़ा हुआ सा इलाका था। करीब से करीब का गांव भी वहां से तीन चार किलोमीटर दूर था। रास्ता,सड़क कहीं कुछ नहीं, झाड़ झंकाड़, धूल धक्कड़, तीखी और तल्ख़ धूप, सीधे सूरज की। छांव के लिए कुछ नहीं।

13

13. एटिकेट्स

4 अगस्त 2022
0
0
0

किसी की समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या? आवाज़ें सुन कर झांकने सब चले आए। करण गुस्से से तमतमाया हुआ खड़ा था। उसने आंगन में खड़ी सायकिल को पहले ज़ोर से लात मारी फ़िर उसे हैंडल से पकड़ कर गिरा

14

14. शराफ़त

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी और शराफ़त की पहली मुलाकात बेहद नाटकीय तरीक़े से हुई थी। भोपाल तक सोलह घंटे का सफ़र था, बस का। सारी रात बस में निकाल लेने के बावजूद अभी कुल नौ घंटे हुए थे और कम से कम सात घंटे का सफर अभी बाक़ी था।

15

15. खिलते पत्थर

4 अगस्त 2022
0
0
0

उन्हें इस अपार्टमेंट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ था। ज़्यादा समय कहां से होता। ये तो कॉलोनी ही नई थी। फ़िर ये इमारत तो और भी नई।शहर से कुछ दूर भी थी ये बस्ती।सब कुछ नया - नया, धीरे- धीरे बसता हुआ सा।व

16

16. विषैला वायरस

4 अगस्त 2022
0
0
0

वो रो रहे थे। शायद इसीलिए दरवाज़ा खोलने में देर लगी। घंटी भी मुझे दो- तीन बार बजानी पड़ी। एकबार तो मुझे भी लगने लगा था कि बार - बार घंटी बजाने से कहीं पास -पड़ोस वाले न इकट्ठे हो जाएं। मैं रुक गया। पर

17

17. सांझा

4 अगस्त 2022
0
0
0

- सेव क्या भाव हैं? मैंने एक सेव हाथ में उठाकर उसे मसलते हुए लड़के की ओर देखते हुए पूछा। - साठ रुपए किलो! कह कर उसने आंखें झुका लीं। मैं चौंक गया, क्योंकि अभी थोड़ी देर पहले मैंने टीवी पर सुना था कि क

18

18. इंद्रधनुष

4 अगस्त 2022
0
0
0

आज वो कुछ अलग सा दिख रहा था। वो लंबा है, ये तो दिखता ही है, मगर उसके बाजू मछलियों से चिकने और गदराए हुए होंगे ये कभी ध्यान ही नहीं गया। जाता भी कैसे, रोज़ तो वो फॉर्मल शर्ट पहने हुए होता है। डार्क कलर

19

19. थोड़ी देर और ठहर

4 अगस्त 2022
0
0
0

-नहीं-नहीं, जेब में चूहा मुझसे नहीं रखा जायेगा. मर गया तो? बदन में सुरसुरी सी होती रहेगी. काट लेगा, इतनी देर चुपचाप थोड़े ही रहेगा? सारे में बदबू फैलेगी. कहीं निकल भागा तो?-कुछ नहीं होगा,

20

20. हड़बड़ी में उगा सूरज

4 अगस्त 2022
0
0
0

क्रिस्टीना से मेरी पहचान कब से है ? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बहुत सारे उत्तर हो जाएंगे, और ताज़्जुब मुझे बहुत सारे उत्तर हो जाने का नहीं होगा,बल्कि इस बात का होगा कि उन सारे उत्तरों में से कोई भी ग़ल

21

21. धुस - कुटुस

4 अगस्त 2022
0
0
0

पचास साल के इतिहास में ये पहला मौका था कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस इंस्टीट्यूट में उसी के एक पुराने छात्र को डायरेक्टर बनाया गया था। लीली पुटियन जी का बायोडेटा देखते ही बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने एकमत से

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए