shabd-logo

8. धनिए की चटनी

4 अगस्त 2022

29 बार देखा गया 29
आंसू रुक नहीं रहे थे।
कभी कॉलेज के दिनों में पढ़ा था कि पुरुष रोते नहीं हैं। बस, इसी बात का आसरा था कि ये रोना भी कोई रोना है।
जब प्याज़ अच्छी तरह पिस गई, तो मैंने सिल पर कतरे हुए अदरक के टुकड़े डाले और सिल बट्टा फ़िर से चलने लगा। अदरक थोड़ा नरम हो जाए ये सोच कर मैंने कटे लाल टमाटर, हरी मिर्च और लहसुन के कुछ टुकड़े भी डाल लिए।
दस मिनट बाद मैं एक बड़े बाउल में धनिए की चटनी में नीबू निचोड़ कर चम्मच से मसालों को मिला रहा था।
मुझे वैसे भी मिक्सर ग्राइंडर में पिसी चीज़ें, या बाज़ार के रेडीमेड पकवान या पकवानों का कच्चा माल पसंद नहीं आता था।
मैं अच्छी तरह जानता था कि मेरी इस आदत को आजकल लोग पसन्द नहीं करते, नई पीढ़ी तो बिल्कुल नहीं।
इसीलिए रसोई में खड़े होकर जब मैं इस तरह चटनी पीसता, तो मेरा ख़ूब मज़ाक उड़ाया जाता था। मेरी वो टीशर्ट सबको दिखाई जाती, जिस पर धनिया- मिर्च के छींटों के धब्बे लग जाते। मेरे चश्मे की निरीहता को निहारा जाता, जिस पर बार- बार आंखें मसलने के दौरान पड़े उंगलियों के निशान उभर आते।
बाद में किसी भी व्यंजन के साथ खाई गई इस चटनी का चटखारेदार स्वाद इन सब एहसासों को धो डालता।
परन्तु आजकल तो मसालों का हल्का सा भभका भी सबको शंका से भर देता था। अगर हींग- मिर्च के तड़के से हल्की सी खांसी भी उठती तो आंखों में चीन और इटली का नक्शा कौंध जाता। और अगर भगवान न करे, कहीं एक छींक आ गई तब तो पड़ोसियों के अपनी- अपनी बालकनी में आ धमकने का ख़तरा मंडराने लगता।
गली में पुलिस की गाड़ी चक्कर लगाती रहती थी, और स्पीकर पर गूंजती आवाज़ में याद दिलाती रहती थी कि सुरक्षा में ही बचाव है।
जो घर वाले कभी टीवी के सामने बैठने पर संदेह से ये सोचते थे कि जीवन को अकारण गंवाया जा रहा है वही अब हाथ में रिमोट लेकर एक से एक उम्दा सीरियल तलाश कर आंखों के सामने जबरदस्ती ला देने का उपक्रम इस तरह करते थे जैसे कभी पुराने ज़माने में तेल घाणी के बैलों को आंखों पर आड़ देकर कुछ और देखने से रोका जाता था। ताकि बैल का ध्यान इधर -उधर न भटके और वो कहीं बाहर न निकल जाए।
लेकिन किसी आदमी के शरीर को रोका जा सकता है, उसके मन की गति को नहीं। मन तो चाहे जहां जाए, चाहे जहां तक जाए।
टीवी पर आती किसी फ़िल्म में किसी टाइगर श्रॉफ या वरुण धवन को नाचते हुए देख कर मन में एक बात ज़रूर आती थी। इनके साथ - साथ बाग़- बगीचों में, सड़कों पर, सुन्दर इमारतों के सामने सैकड़ों लड़के- लड़कियों को क्यों नचाया जा रहा है?
इन लड़के- लड़कियों के पल - पल में कपड़े बदलते हैं, ये घंटों ठुमके लगाने का अभ्यास करते हैं, और यहां इनके चेहरों पर एक पल के लिए भी कैमरा जाता नहीं। कैमरा तो रहता है केवल हीरो या हीरोइन के मुखड़े पर। फ़िर क्यों ये फ़िल्म वाले लाखों रुपए इस भीड़ पर ख़र्च करते हैं? भीड़- भाड़ से तो इन्हें बचना ही चाहिए।
इस भीड़ में कई ऐसे लड़के और लड़कियां होंगे जो सालों से ये काम कर रहे होंगे, पर न तो किसी फ़िल्म में इनका चेहरा ही दिखा और न ही कोई इनका नाम जान पाया। हां, इन्हें रोटी खाने लायक पैसे ज़रूर इससे मिलते रहे होंगे। इन्हीं लोगों को किसी - किसी फ़िल्म या सीरियल में युद्ध के दृश्यों में खड़ा किया जाता होगा, भीड़ की भीड़। दो राजा लड़ रहे हैं और हज़ारों लाखों युवक एक दूसरे के जानी दुश्मन बन कर, एक दूसरे के ख़ून के प्यासे बन कर टूट पड़ रहे हैं।
क्या इसी भीड़ की हाय लग गई? आज दुनिया भीड़ से भागने क्यों लगी? क्यों लंबी- लंबी कतारों से मंदिरों, महलों और दर्शनीय किलों को मुक्ति मिल गई।
तभी किसी की आवाज़ अाई, अरे दूसरे चैनल पर तो सलमान की फ़िल्म आ रही है। चैनल बदला,तो वही, बीच में हीरो - हीरोइन और उनके चारों ओर सैकड़ों युवक - युवतियां थिरक रहे थे।
शायद ये फिल्मकार हीरो के चारों तरफ लड़कियों को इसीलिए खड़ा कर देते हैं ताकि लोग इधर एकटक देखें और हीरो महाशय इस मुगालते में आ जाएं कि सब उन्हें देख रहे हैं।
एक चैनल पर खबर आ रही थी कि देश- दुनिया को महामारी से बचाने के लिए हर घर में दीए या मोमबत्ती जलाए जा रहे हैं। अन्धकार से प्रकाश की ओर जाना तो मानव का युग- युग पुराना सपना रहा है। गहरा अंधकार इंसान को उकसाता है कि वो उजाला ढूंढे।
माचिस की तीली भला ये कहां सोचती है कि क्षणिक कौंध के बाद उसका वजूद गुम हो जाने वाला है। लोगों को उसका जल जाना नहीं, बल्कि प्रकाश का फैल जाना याद रहता है।
शायद इस भीड़तंत्र का भी यही फ़लसफ़ा हो। किसी को प्रकाश देने के लिए ये सैकड़ों तीलियां अपने आप को भस्म कर दें।
तभी मैंने देखा कि रसोई से फ़िर कोई आहट उभर रही है। शायद गर्म तेल में दाल के पकौड़े तले जा रहे थे।
कुछ ही देर में प्लेटें सबके हाथों में थीं। टीवी बदस्तूर चल रहा था किन्तु अब सबका ध्यान पकौड़ों की सुगंध पर ही था।
मैंने पूरे मनोयोग से जो चटनी पीसी थी वो भी अब सबके सामने थी।
सबको चटखारे लेकर खाते देख कर मानो मेरी सारी थकान उतर गई। एक कौने से आवाज़ उभरी - ज़रा सी धनिया की चटनी देना।
मैं फ़िर से अपने ही खयालों में गुम हो गया। जाने दो, किस- किस कोरोना !
गर्मागर्म पकौड़ों को खाते हुए मन से तमाम ऐसे सवाल जैसे कहीं फिसल कर अदृश्य हो गए कि सौ लोग नाच रहे हैं तो गाना सलमान का ही क्यों कहा जा रहा है? हज़ारों लोग युद्ध में लड़ कर खेत रहे तो केवल राजा क्यों जीता? मेरे लिए इतना ही काफ़ी था कि माचिस, दीया, मोमबत्ती, टॉर्च सब जले तो "उजाला" हुआ।
मुझे याद आया कि चटनी में मैंने क्या- क्या डाला है। कम से कम पंद्रह चीज़ें। लेकिन इसे कहा जा रहा है - धनिए की चटनी!

21
रचनाएँ
धुस - कुटुस
0.0
इस किताब में प्रबोध कुमार गोविल की चुनिंदा इक्कीस कहानियां संकलित हैं जो हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर पर्याप्त चर्चित हैं। उल्लेखनीय है कि सभी में मुख्य सरोकार के रूप में आधुनिक मानवीय मूल्यों का ही समावेश है।
1

1.ऑड मैन आउट

4 अगस्त 2022
0
0
0

छुट्टी का दिन होने से परिसर में सन्नाटा सा था। कहीं- कहीं चलते कूलरों की आवाज़ से ही पता चलता था कि कार्यालय में कुछ लोग मौजूद हैं। वो तो होते ही। छुट्टी के दिन इतनी ज़रूरी मीटिंग हो तो सहायक कर्मचारि

2

2. हज़बां

4 अगस्त 2022
0
0
0

तेज़ धूप थी। हेलमेट सुहा रहा था। क्या करें, कोई सरकारी नौकरी होती तो अभी आराम से सरकारी बिल पर चलते एसी में उनींदे से बैठे होते। या फ़िर घर का कोई व्यापार ही होता तो तेज़ धूप का बहाना करके फ़ोन से कर्

3

3. गुलाब का ख़ून

4 अगस्त 2022
0
0
0

ज़्यादा हरियाली तो अब नहीं बची थी पर जो कुछ भी था, उसे तो बचाना ही था। इसीलिए वो पानी का पाइप हाथ में लेकर लॉन के कौने वाले उस पौधे पर धार छोड़ने में लगे थे जिसमें बगीचे का एकमात्र गुलाब मुश्किल से आज

4

4. चपरकनाती

4 अगस्त 2022
0
0
0

दूरबीन से इधर- उधर देखता हुआ वो सैलानी अपनी छोटी सी मोटरबोट को किनारे ले आया। उसे कुछ मछुआरे दिखे थे। उन्हीं से बात होने लगी। टोकरी से कुछ छोटी मछलियों को चुनकर अलग करते हुए लड़के से उसने पूछा- इन्हें

5

5. सब गलत तो नहीं

4 अगस्त 2022
0
0
0

मैंने नाश्ता करने के बाद निमंत्रण- पत्र एक बार फ़िर देखा। कार्यक्रम ग्यारह बजे से था। ग्यारह बजे स्वागत, ग्यारह दस पर सरस्वती वंदना,ग्यारह पंद्रह से अतिथि परिचय, ... आदि -आदि।- चाय और लोगे? पत्नी की आ

6

6. दुनिया पूरी

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी पत्नी का देहांत हुए पांच वर्ष बीत गए थे। ऐसे दुःख कम तो कभी नहीं होते, पर मन पर विवशता व उदासीनता की एक परत सी जम गई थी। इससे दुःख हल्का लगने लगा था।जीवन और परिवार की लगभग सभी जिम्मेदारियां पूरी

7

7. विजेता

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरे पास पूरा एक घंटा था।स्पोर्ट्स क्लब में टेनिस की कोचिंग के लिए अपने पोते को छोड़ने के लिए मैं रोज़ छह बजे यहां आता था।फ़िर एक घंटे तक जब तक उसकी कोचिंग चलती, मैं भी इसी कैंपस में ही अपना शाम का टह

8

8. धनिए की चटनी

4 अगस्त 2022
0
0
0

आंसू रुक नहीं रहे थे।कभी कॉलेज के दिनों में पढ़ा था कि पुरुष रोते नहीं हैं। बस, इसी बात का आसरा था कि ये रोना भी कोई रोना है।जब प्याज़ अच्छी तरह पिस गई, तो मैंने सिल पर कतरे हुए अदरक के टुकड़े डाले और

9

9. इतिहास भक्षी

4 अगस्त 2022
0
0
0

नब्बे साल की बूढ़ी आँखों में चमक आ गई। लाठी थामे चल रहे हाथों का कंपकपाना कुछ कम हो गया। … वो उधर , वो वो भी, वो वाला भी... और वो पूरी की पूरी कतार … कह कर जब बूढ़ा खिसियानी सी

10

10. प्रकृति मैम

4 अगस्त 2022
0
0
0

अरे सर, रुटना रुटना (रुकना रुकना)...अविनाश दौड़ता-चिल्लाता आया। -क्या हुआ? मैं पीछे देख कर चौंका। -सर, टन्सेसन मिलेडा। -अरे कन्सेशन ऐसे नहीं मिलता। मैंने लापरवाही से कहा। -तो टेसे मिलटा है

11

11. आर्यन

4 अगस्त 2022
0
0
0

और दिनों के विपरीत आर्यन छुट्टी होते ही बैग लेकर स्कूल बस की ओर नहीं दौड़ा बल्कि धीरे-धीरे चलता हुआ, क्लास रूम के सामने वाले पोर्च में रुक गया। इतना ही नहीं, उसने दिव्यांश को भी कलाई से पकड़ कर रोक लिया

12

12. अखिलेश्वर बाबू

4 अगस्त 2022
0
0
0

वह सुनसान और उजड़ा हुआ सा इलाका था। करीब से करीब का गांव भी वहां से तीन चार किलोमीटर दूर था। रास्ता,सड़क कहीं कुछ नहीं, झाड़ झंकाड़, धूल धक्कड़, तीखी और तल्ख़ धूप, सीधे सूरज की। छांव के लिए कुछ नहीं।

13

13. एटिकेट्स

4 अगस्त 2022
0
0
0

किसी की समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या? आवाज़ें सुन कर झांकने सब चले आए। करण गुस्से से तमतमाया हुआ खड़ा था। उसने आंगन में खड़ी सायकिल को पहले ज़ोर से लात मारी फ़िर उसे हैंडल से पकड़ कर गिरा

14

14. शराफ़त

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी और शराफ़त की पहली मुलाकात बेहद नाटकीय तरीक़े से हुई थी। भोपाल तक सोलह घंटे का सफ़र था, बस का। सारी रात बस में निकाल लेने के बावजूद अभी कुल नौ घंटे हुए थे और कम से कम सात घंटे का सफर अभी बाक़ी था।

15

15. खिलते पत्थर

4 अगस्त 2022
0
0
0

उन्हें इस अपार्टमेंट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ था। ज़्यादा समय कहां से होता। ये तो कॉलोनी ही नई थी। फ़िर ये इमारत तो और भी नई।शहर से कुछ दूर भी थी ये बस्ती।सब कुछ नया - नया, धीरे- धीरे बसता हुआ सा।व

16

16. विषैला वायरस

4 अगस्त 2022
0
0
0

वो रो रहे थे। शायद इसीलिए दरवाज़ा खोलने में देर लगी। घंटी भी मुझे दो- तीन बार बजानी पड़ी। एकबार तो मुझे भी लगने लगा था कि बार - बार घंटी बजाने से कहीं पास -पड़ोस वाले न इकट्ठे हो जाएं। मैं रुक गया। पर

17

17. सांझा

4 अगस्त 2022
0
0
0

- सेव क्या भाव हैं? मैंने एक सेव हाथ में उठाकर उसे मसलते हुए लड़के की ओर देखते हुए पूछा। - साठ रुपए किलो! कह कर उसने आंखें झुका लीं। मैं चौंक गया, क्योंकि अभी थोड़ी देर पहले मैंने टीवी पर सुना था कि क

18

18. इंद्रधनुष

4 अगस्त 2022
0
0
0

आज वो कुछ अलग सा दिख रहा था। वो लंबा है, ये तो दिखता ही है, मगर उसके बाजू मछलियों से चिकने और गदराए हुए होंगे ये कभी ध्यान ही नहीं गया। जाता भी कैसे, रोज़ तो वो फॉर्मल शर्ट पहने हुए होता है। डार्क कलर

19

19. थोड़ी देर और ठहर

4 अगस्त 2022
0
0
0

-नहीं-नहीं, जेब में चूहा मुझसे नहीं रखा जायेगा. मर गया तो? बदन में सुरसुरी सी होती रहेगी. काट लेगा, इतनी देर चुपचाप थोड़े ही रहेगा? सारे में बदबू फैलेगी. कहीं निकल भागा तो?-कुछ नहीं होगा,

20

20. हड़बड़ी में उगा सूरज

4 अगस्त 2022
0
0
0

क्रिस्टीना से मेरी पहचान कब से है ? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बहुत सारे उत्तर हो जाएंगे, और ताज़्जुब मुझे बहुत सारे उत्तर हो जाने का नहीं होगा,बल्कि इस बात का होगा कि उन सारे उत्तरों में से कोई भी ग़ल

21

21. धुस - कुटुस

4 अगस्त 2022
0
0
0

पचास साल के इतिहास में ये पहला मौका था कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस इंस्टीट्यूट में उसी के एक पुराने छात्र को डायरेक्टर बनाया गया था। लीली पुटियन जी का बायोडेटा देखते ही बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने एकमत से

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए