shabd-logo

3. गुलाब का ख़ून

4 अगस्त 2022

22 बार देखा गया 22
ज़्यादा हरियाली तो अब नहीं बची थी पर जो कुछ भी था, उसे तो बचाना ही था। इसीलिए वो पानी का पाइप हाथ में लेकर लॉन के कौने वाले उस पौधे पर धार छोड़ने में लगे थे जिसमें बगीचे का एकमात्र गुलाब मुश्किल से आज झलका था।
सिर की गोल टोपी उतार कर कुर्सी पर रख देने से उनकी गोरी- चिकनी चांद सी खोपड़ी हल्की धूप में चमक रही थी। सलवार के पांयचे उन्होंने कुछ ऊपर चढ़ा लिए थे। टखने से नीचे उनके सफेद - झक्क पैरों में सफ़ेद सैंडिल कहीं - कहीं से भीग कर धुल गए थे और उनकी शफ़्फ़ाक दाढ़ी से होड़ कर रहे थे।
इतनी बड़ी हवेली में इस समय परिंदा भी पर नहीं मारता दिखाई देता था। वैसे भी सारी हवेली तो किराए पर ही चढ़ी हुई थी, जिसका रास्ता उन्होंने पिछवाड़े के गेट से कर छोड़ा था। उनके पास तो फ़क़त आगे का बैठक कक्ष, उससे लगा बरामदा, एक गुसलघर और बावर्चीखाना ही रह गया था. और ज़्यादा जगह का करते भी क्या? 
नवाबी तो अब रही नहीं थी।
उन दिनों को याद करना तो अब अपने दिल को जलाना ही ठहरा। जब दोनों बेगमें और तमाम बाल- बच्चे ही उन्हें छोड़ कर परदेस चले गए तो अब हवेली में उनके साथ रहता भी कौन? एक पुराना खानसामा और एक बूढ़े माली का बेटा ही सुबह- शाम आकर उनके ज़रूरी कामकाज निपटा जाते।
अब अल्लाह लंबी उम्र दे दे तो कोई क्या करे? सो दिन कट रहे थे बस।
लेकिन मन की कौन कहे, जब- तब उन्हें बीते दौर की याद किसी न किसी बहाने आ ही जाती।
पूरी हवेली की तो बात ही क्या, नवाबी के दिनों में तो यहां इस लंबे - चौड़े बगीचे को सींचने तक के लिए कई आदमियों की फ़ौज तैनात थी। एक से एक उम्दा विलायती बिरवों पर पानी की पिचकारी भरी फुहार मारते रहते।
दसियों छोटे- बड़े नौकर चाकर उनकी तीमारदारी को तैनात रहते।
नवाब जब अकेले हुए तो शुरू- शुरू में दिन बड़ी मुश्किल से कटते थे। सवेरे के नाश्ते के बाद जब थोड़ा सैर को निकलते तो इस फ़िराक़ में रहते कि कोई मिल जाए तो दिन कटे। पर अब फुर्सत किसके पास थी। राजधानी जो ठहरी।
ऐसा ही एक दिन था। उनका पुराना बग्घीवाला किसी काम से अपने गांव से लखनऊ शहर आया था तो नवाब से मिलने भी चला आया। उसके पास घंटे- दो घंटे का फ़ालतू वक्त था सो गुज़रे समय को याद करते हुए नवाब को कंपनी बाग की सैर पर ले निकला।
नवाब साहब बग्घी से उतर कर अपने पुराने शाही अंदाज में बग़ीचे के भीतर टहल रहे थे कि तभी उन्हें वो मिला।
घोर मुसीबत में पड़ा हुआ वो जवान लड़का भी अपनी बेचारगी को झटक एक लैंप - पोस्ट के सहारे पीठ टिकाए एक पैर को मोड़े खड़ा अख़बार पढ़ रहा था। दूर - दूर तक कोई न था। नवाब साहब ने करीब जाकर उससे परिचय करते हुए बात छेड़ी।
पता चला कि लड़का निहायत ही संजीदा और पढ़ा-  लिखा है। लखनऊ अपने किसी काम से आया था कि यहां एक कॉलेज के अहाते के बाहर घूमते हुए उसका बटुआ कहीं गिर गया और जनाब बिल्कुल ख़ाली जेब हो गए। अब सुबह से फाकाकशी के रास्ते पर थे और साथ ही इस जुगाड़ में भी, कि किसी तरह कुछ पैसे का कहीं से बंदोबस्त हो तो पेटपूजा करके स्टेशन पहुंचें तथा इस शहर को अलविदा कहें।
और ऐसे में उससे आ टकराए ख़ुदा के भेजे नवाब साहब।
नवाब ने उसे ऐसे गले लगाया मानो उनका कोई खोया यार बरसों बाद मिल गया हो।
बग्घीवाला दोनों को घर पहुंचा गया।
नवाब साहब ने घर पहुंच कर उसे अच्छी- खासी दावत दी और उसे कुछ रकम के साथ- साथ ये सलाह भी दी कि आज वो उनके पास ही ठहर कर उनका मेहमान बने तथा अगली सुबह अपने ठिकाने लौट जाए।
लड़के ने हां कर दी।
दिन बेहद उत्साह- उमंग भरा बीता।
रात के खाने के बाद दोनों के बीच शतरंज की बाज़ी जमी।
बाज़ी बिछते ही नवाब को पता चल गया कि लड़का कम उम्र सही, पर बेहतरीन खिलाड़ी है. बहुत सालों से ऐसी बाज़ी जमी न थी। मज़ा आ गया।
नवाब साहब की पुरानी रौनक लौट आई।
लड़के ने तकिए को मोड़ कर घुटनों के बीच लेते हुए अपना प्यादा झटके से एकसाथ दो घर आगे बढ़ाया तो नवाब छिटक कर चहके - अरे मियां धीरे... आप तो घोड़े की मानिंद बढ़े चले आते हैं। जान ही लीजिएगा क्या?
लड़के का हुनर देख कर नवाब साहब को भी अपने बचाव में मुस्तैद होना पड़ा- ये लीजिए.. क्या करेंगे।
- इससे क्या होगा। मेरा ऊंट खड़ा है... लड़के ने कहा।
- अमां, आपके ऊंट की गर्दन तो हम ऐसे पकड़ेंगे कि बिलबिलाता रहेगा। तब तक न छोड़ेंगे जब तक ये आंसुओं से रो न दे।
- आप ऊंट में ही उलझे रहिएगा हम आपका राजा घेर लेंगे। लड़के ने सचमुच राजा पर दो - तरफा अटैक कर दिया।
- इस मुगालते में न रहिएगा बरखुरदार, राजा का तो आप बाल भी बांका नहीं कर सकते, बचाइए अपना हाथी। नवाब ने राजा को इस तरह पीछे खींचा कि लड़के का हाथी निशाने पर आ गया।
- मेरे हाथी का कुछ नहीं बिगड़ेगा, ये लीजिए, क्या कीजिएगा? लड़के ने हाथी पीछे खींचा।
उधर नवाब साहब का घोड़ा फ़िर से लड़के के हाथी पर आ जमा, बोले- कहां बचेंगे? आपके हाथी की सूंड पकड़ कर इसे तो हम अपने तहखाने में डाल लेंगे।
लड़के ने मुस्तैदी से वजीर पर घोड़ा बैठा दिया।
नवाब बिलबिला गए- आपकी ये मजाल, आपने तो  हमारे वजीर को नंगा कर दिया ? फ़िक्र नहीं, ये लीजिए, बचाइए अपना राजा। कहां बचेंगे लीजिए, क्या करेंगे? 
- हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली हैं मियां, कच्चा चबा जाएंगे। नवाब ने फिर शह दी।
लेकिन लड़का आसानी से बचा ले गया।
बाज़ी लंबी चली पर अंततः जीत लड़के की ही हुई। नवाब साहब को उसने ऐसी मात दी कि पस्त कर छोड़ा।
- उम्दा खेलते हो मियां। नवाब खिसिया कर बोले।
- अपने कॉलेज का चैंपियन हूं पर आपने भी तो पसीने ला दिए मेरे। लड़का बोला।
- सच! तब तो शाबाशी के हकदार हैं हम भी... पीठ ठोको। नवाब मुस्कुराए।
अगली सुबह नाश्ते के बाद लड़का चला गया।
उसके साथ अच्छा वक्त गुज़रा।
मुश्किल से दो सप्ताह गुज़रे होंगे, एक दिन नवाब साहब ने सुबह- सुबह अख़बार में पढ़ा कि शहर में किसी फ़िल्म की शूटिंग हो रही है। फ़िल्म का नाम था- "शतरंज के खिलाड़ी"!
ये पढ़ते ही नवाब साहब को झुरझुरी सी छूटी।
बुदबुदाए- ओह! तो क्या लड़का कोई अफ़साना निगार था? क्या उसी की लिखी कहानी पर सिनेमा की शूटिंग हो रही है? क्या नवाब साहब की करारी हार सिनेमा में आ जाने वाली है? क्या तमाम शहर जान जाएगा कि उस रात क्या हुआ? 
नवाब साहब को मीठी- मीठी सी खलिश होने लगी। वो मन ही मन झेंप कर शरमा गए। तो क्या उन्होंने सचमुच किसी बड़े लेखक की मेहमान नवाज़ी की थी उस रात?
और वे उसे पहचान तक न सके? अब उन पर लगा हार का ठप्पा जग- जाहिर हो जाएगा? ख़ूब किरकिरी होगी।
लाज से दोहरे होते हुए नवाब साहब शर्म के मारे दो दिन तक घर से बाहर भी न निकले, घर के भीतर ही छिपे रहे।
तीसरे दिन जाकर कहीं से खुलासा हुआ कि उस लड़के का फ़िल्म से कोई लेना- देना नहीं है। फ़िल्म तो किसी और नामचीन कलमकार की कहानी पर बन रही है। मुंबई से बड़े- बड़े एक्टर आए हैं। ये सुना तब जाकर नवाब साहब की जान में जान आई और वो शहर की सड़कों पर फ़िर से नमूदार हुए।
उस रात का वो वाकया याद करके इतने बरसों बाद आज भी नवाब साहब का चेहरा सुर्ख हो गया। सोचते- सोचते उन्हें ये भी खयाल न रहा कि न जाने कितनी देर से वो उस बेचारे नाज़ुक से फूल पर पानी की बौछार मारे जा रहे हैं. फूल भी थरथरा कर झरने को था, मानो लहूलुहान हो गया हो उस नशीली फुहार से!

21
रचनाएँ
धुस - कुटुस
0.0
इस किताब में प्रबोध कुमार गोविल की चुनिंदा इक्कीस कहानियां संकलित हैं जो हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर पर्याप्त चर्चित हैं। उल्लेखनीय है कि सभी में मुख्य सरोकार के रूप में आधुनिक मानवीय मूल्यों का ही समावेश है।
1

1.ऑड मैन आउट

4 अगस्त 2022
0
0
0

छुट्टी का दिन होने से परिसर में सन्नाटा सा था। कहीं- कहीं चलते कूलरों की आवाज़ से ही पता चलता था कि कार्यालय में कुछ लोग मौजूद हैं। वो तो होते ही। छुट्टी के दिन इतनी ज़रूरी मीटिंग हो तो सहायक कर्मचारि

2

2. हज़बां

4 अगस्त 2022
0
0
0

तेज़ धूप थी। हेलमेट सुहा रहा था। क्या करें, कोई सरकारी नौकरी होती तो अभी आराम से सरकारी बिल पर चलते एसी में उनींदे से बैठे होते। या फ़िर घर का कोई व्यापार ही होता तो तेज़ धूप का बहाना करके फ़ोन से कर्

3

3. गुलाब का ख़ून

4 अगस्त 2022
0
0
0

ज़्यादा हरियाली तो अब नहीं बची थी पर जो कुछ भी था, उसे तो बचाना ही था। इसीलिए वो पानी का पाइप हाथ में लेकर लॉन के कौने वाले उस पौधे पर धार छोड़ने में लगे थे जिसमें बगीचे का एकमात्र गुलाब मुश्किल से आज

4

4. चपरकनाती

4 अगस्त 2022
0
0
0

दूरबीन से इधर- उधर देखता हुआ वो सैलानी अपनी छोटी सी मोटरबोट को किनारे ले आया। उसे कुछ मछुआरे दिखे थे। उन्हीं से बात होने लगी। टोकरी से कुछ छोटी मछलियों को चुनकर अलग करते हुए लड़के से उसने पूछा- इन्हें

5

5. सब गलत तो नहीं

4 अगस्त 2022
0
0
0

मैंने नाश्ता करने के बाद निमंत्रण- पत्र एक बार फ़िर देखा। कार्यक्रम ग्यारह बजे से था। ग्यारह बजे स्वागत, ग्यारह दस पर सरस्वती वंदना,ग्यारह पंद्रह से अतिथि परिचय, ... आदि -आदि।- चाय और लोगे? पत्नी की आ

6

6. दुनिया पूरी

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी पत्नी का देहांत हुए पांच वर्ष बीत गए थे। ऐसे दुःख कम तो कभी नहीं होते, पर मन पर विवशता व उदासीनता की एक परत सी जम गई थी। इससे दुःख हल्का लगने लगा था।जीवन और परिवार की लगभग सभी जिम्मेदारियां पूरी

7

7. विजेता

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरे पास पूरा एक घंटा था।स्पोर्ट्स क्लब में टेनिस की कोचिंग के लिए अपने पोते को छोड़ने के लिए मैं रोज़ छह बजे यहां आता था।फ़िर एक घंटे तक जब तक उसकी कोचिंग चलती, मैं भी इसी कैंपस में ही अपना शाम का टह

8

8. धनिए की चटनी

4 अगस्त 2022
0
0
0

आंसू रुक नहीं रहे थे।कभी कॉलेज के दिनों में पढ़ा था कि पुरुष रोते नहीं हैं। बस, इसी बात का आसरा था कि ये रोना भी कोई रोना है।जब प्याज़ अच्छी तरह पिस गई, तो मैंने सिल पर कतरे हुए अदरक के टुकड़े डाले और

9

9. इतिहास भक्षी

4 अगस्त 2022
0
0
0

नब्बे साल की बूढ़ी आँखों में चमक आ गई। लाठी थामे चल रहे हाथों का कंपकपाना कुछ कम हो गया। … वो उधर , वो वो भी, वो वाला भी... और वो पूरी की पूरी कतार … कह कर जब बूढ़ा खिसियानी सी

10

10. प्रकृति मैम

4 अगस्त 2022
0
0
0

अरे सर, रुटना रुटना (रुकना रुकना)...अविनाश दौड़ता-चिल्लाता आया। -क्या हुआ? मैं पीछे देख कर चौंका। -सर, टन्सेसन मिलेडा। -अरे कन्सेशन ऐसे नहीं मिलता। मैंने लापरवाही से कहा। -तो टेसे मिलटा है

11

11. आर्यन

4 अगस्त 2022
0
0
0

और दिनों के विपरीत आर्यन छुट्टी होते ही बैग लेकर स्कूल बस की ओर नहीं दौड़ा बल्कि धीरे-धीरे चलता हुआ, क्लास रूम के सामने वाले पोर्च में रुक गया। इतना ही नहीं, उसने दिव्यांश को भी कलाई से पकड़ कर रोक लिया

12

12. अखिलेश्वर बाबू

4 अगस्त 2022
0
0
0

वह सुनसान और उजड़ा हुआ सा इलाका था। करीब से करीब का गांव भी वहां से तीन चार किलोमीटर दूर था। रास्ता,सड़क कहीं कुछ नहीं, झाड़ झंकाड़, धूल धक्कड़, तीखी और तल्ख़ धूप, सीधे सूरज की। छांव के लिए कुछ नहीं।

13

13. एटिकेट्स

4 अगस्त 2022
0
0
0

किसी की समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या? आवाज़ें सुन कर झांकने सब चले आए। करण गुस्से से तमतमाया हुआ खड़ा था। उसने आंगन में खड़ी सायकिल को पहले ज़ोर से लात मारी फ़िर उसे हैंडल से पकड़ कर गिरा

14

14. शराफ़त

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी और शराफ़त की पहली मुलाकात बेहद नाटकीय तरीक़े से हुई थी। भोपाल तक सोलह घंटे का सफ़र था, बस का। सारी रात बस में निकाल लेने के बावजूद अभी कुल नौ घंटे हुए थे और कम से कम सात घंटे का सफर अभी बाक़ी था।

15

15. खिलते पत्थर

4 अगस्त 2022
0
0
0

उन्हें इस अपार्टमेंट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ था। ज़्यादा समय कहां से होता। ये तो कॉलोनी ही नई थी। फ़िर ये इमारत तो और भी नई।शहर से कुछ दूर भी थी ये बस्ती।सब कुछ नया - नया, धीरे- धीरे बसता हुआ सा।व

16

16. विषैला वायरस

4 अगस्त 2022
0
0
0

वो रो रहे थे। शायद इसीलिए दरवाज़ा खोलने में देर लगी। घंटी भी मुझे दो- तीन बार बजानी पड़ी। एकबार तो मुझे भी लगने लगा था कि बार - बार घंटी बजाने से कहीं पास -पड़ोस वाले न इकट्ठे हो जाएं। मैं रुक गया। पर

17

17. सांझा

4 अगस्त 2022
0
0
0

- सेव क्या भाव हैं? मैंने एक सेव हाथ में उठाकर उसे मसलते हुए लड़के की ओर देखते हुए पूछा। - साठ रुपए किलो! कह कर उसने आंखें झुका लीं। मैं चौंक गया, क्योंकि अभी थोड़ी देर पहले मैंने टीवी पर सुना था कि क

18

18. इंद्रधनुष

4 अगस्त 2022
0
0
0

आज वो कुछ अलग सा दिख रहा था। वो लंबा है, ये तो दिखता ही है, मगर उसके बाजू मछलियों से चिकने और गदराए हुए होंगे ये कभी ध्यान ही नहीं गया। जाता भी कैसे, रोज़ तो वो फॉर्मल शर्ट पहने हुए होता है। डार्क कलर

19

19. थोड़ी देर और ठहर

4 अगस्त 2022
0
0
0

-नहीं-नहीं, जेब में चूहा मुझसे नहीं रखा जायेगा. मर गया तो? बदन में सुरसुरी सी होती रहेगी. काट लेगा, इतनी देर चुपचाप थोड़े ही रहेगा? सारे में बदबू फैलेगी. कहीं निकल भागा तो?-कुछ नहीं होगा,

20

20. हड़बड़ी में उगा सूरज

4 अगस्त 2022
0
0
0

क्रिस्टीना से मेरी पहचान कब से है ? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बहुत सारे उत्तर हो जाएंगे, और ताज़्जुब मुझे बहुत सारे उत्तर हो जाने का नहीं होगा,बल्कि इस बात का होगा कि उन सारे उत्तरों में से कोई भी ग़ल

21

21. धुस - कुटुस

4 अगस्त 2022
0
0
0

पचास साल के इतिहास में ये पहला मौका था कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस इंस्टीट्यूट में उसी के एक पुराने छात्र को डायरेक्टर बनाया गया था। लीली पुटियन जी का बायोडेटा देखते ही बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने एकमत से

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए