shabd-logo

13. एटिकेट्स

4 अगस्त 2022

12 बार देखा गया 12

किसी की समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या? आवाज़ें  सुन कर झांकने सब चले आए।
करण गुस्से से तमतमाया हुआ खड़ा था। उसने आंगन में खड़ी सायकिल को पहले ज़ोर से लात मारी फ़िर उसे हैंडल से पकड़ कर गिरा दिया था।
उसकी आंखें लाल हो रही थीं। बाल बिखरे हुए थे।
सामने से बूढ़े पिता को बिना लाठी का सहारा लिए आते देखा तो वो थोड़ा सहमा। उसने किसी तरह अपने क्रोध पर काबू पाया।
मां भी घबराई हुई दौड़ी अाई।
मां ने पहले कांपते हाथों से लाकर उसे पानी पिलाया फ़िर उसके बैठते ही नर्म हाथों से उसकी पीठ सहलाने लगी।
पिता लड़खड़ाते हुए वापस लौट गए।
कुछ देर बाद जब मां ने रोटी और गुड़ की थाली आम के अचार के साथ लाकर करण की झोली में रखी तब जाकर वो अपने आपे में लौटा। कुछ देर बाद उसने धीरे से मां को सब बताया।
उसकी नौकरी चली गई थी।
मां का जिगर लहूलुहान हो गया। तीन साल से इधर- उधर धक्के खाकर तो बेचारे को ये काम मिला था, सो भी हाथ से निकल गया।
पर हुआ क्या? क्या इन कम्बख्तों की नौकरी भी बरसाती है, मरी बादलों की राह देखते- देखते मुश्किल से होती बरखा की तरह तो मिली और शुरू होते ही बंद! फ़िर से धूप।
- क्या हो गया, तूने कोई गलती कर दी थी क्या बेटा? मां ने डरते हुए पूछा।
बेटा गरजा- तुमने मुझे ढंग के स्कूल में पढ़ाने की कभी सोची ही नहीं। अब मैं क्या जानूं, "एटिकेट्स" क्या होवे, हमारे तो हेड मास्टर को भी पता ना होगा। मुझे ये कह दिया सालों ने, कि तुझमें एटिकेट्स ना हैं, कल से मत आइयो।
मां की समझ में ये गोरखधंधा बिल्कुल नहीं आया। वो बुदबुदाती हुई अपने काम से लग गई।
करण ने तीन साल पहले दसवीं कक्षा में फेल हो जाने के बाद से स्कूल छोड़ दिया था और तभी से किसी काम- धंधे की तलाश में मारा- मारा फ़िर रहा था।
मुश्किल से किसी तरह उसे यहां से आठ किलोमीटर दूर स्थित एक कंपनी में चपरासी की नौकरी मिली थी।
बेचारा रोज सुबह सात बजे सायकिल लेकर जाता और दिन भर की ड्यूटी के बाद रात आठ - नौ बजे तक घर आ पाता था।
काम करते हुए उसे मुश्किल से पंद्रह दिन हुए होंगे कि उसकी ड्यूटी दफ़्तर के सबसे ऊंचे अफ़सर के कमरे में लग गई।
वो बारह बजे आते, फ़िर दोपहर को दो बजे ऑफिस में ही पीछे बने कमरे में खाना खाकर आराम करते। शाम चार बजे फ़िर दफ़्तर में बैठते, और उनका उठने का फ़िर कोई टाइम नहीं होता। कभी- कभी आधी रात तक बैठते।
करण को छुट्टी तभी मिलती जब वो चले जाते। हां , सुबह आठ बजे ही आना पड़ता था।
आकर ऑफिस की साफ- सफाई, पानी भरना, गाड़ी साफ़ करना। दोपहर को उनके घर से आया खाने का डब्बा लेकर खाना गर्म करके परोसना। उनके खा लेने के बाद बर्तन साफ करके रखना, सब उसकी ड्यूटी में शामिल था।
वो दोपहर की चाय लेकर फ़िर दोबारा ऑफिस के कमरे में आकर बैठते।
करण केवल इतना जानता था कि वो दफ़्तर के सबसे बड़े अफ़सर हैं। कोई - कोई तो उससे कहता कि मालिक ही हैं। चेयरमैन!
स्कूल में जितनी अंग्रेज़ी करण ने पढ़ी थी, उसके हिसाब से तो चेयरमैन माने कुर्सी का आदमी!
और आज दोपहर को करण से एक भारी भूल हो गई। इसी भूल के कारण उसकी नौकरी चली गई।
उसे कह दिया गया कि कल से मत आना।
असल में जिस कमरे में चेयरमैन साहब बैठते थे उसमें दो वॉशरूम थे। एक ऑफिस वाले हिस्से में, दूसरा भीतर के उस कमरे में, जहां वो खाना खाते और आराम करते।
भीतर का वाशरूम केवल उनका था, उसमें कोई नहीं जाता था।
करण खाने के बर्तन और पानी के गिलास भी ऑफिस वाले वॉशरूम में धोता था।
आज वो ट्रे लेकर वॉशरूम में आया तो वहां के वाशबेसिन का नल चल नहीं रहा था।
करण बर्तनों की ट्रे लेकर भीतर चला गया।
उसने ट्रे हाथ में पकड़े- पकड़े पैर से ही वाशरूम का दरवाज़ा ठेल दिया। दरवाज़ा खुला ही था।
वो ये सोच भी नहीं सकता था कि चेयरमैन साहब भीतर होंगे, क्योंकि अभी - अभी तो वो फोन पर किसी से लंबी बातचीत में थे। और उनके आराम करने के कक्ष व वॉशरूम के बीच भारी पर्दे का पार्टीशन था।
जैसे ही उसने खुला दरवाज़ा पांव से ठेला, हकबका कर चेयरमैन साहब पलटे। वे कमोड के पास इधर पीठ किए खड़े थे।
करण झटके से ठीक ऐसे पीछे हटा जैसे किसी दीवार से टप्पा खाकर गेंद लौटती है।
और शाम को एक अफ़सर से डांट खाकर जब करण ने "कल से मत आना" का फ़रमान सुना तभी उसे पता चला कि दस साल सरकारी स्कूल में पढ़ कर भी उसने एटिकेट्स नहीं सीखे थे।
करण की नाराज़गी और शर्मिंदगी ऐसी थी कि वो वहां से अपने बकाया रुपए लेने भी न जाना चाहता था। उसके पंद्रह दिन की पगार तो बनती ही थी।
किन्तु मां का दिल कहता था कि उसके बेटे को वो लोग केवल इतनी सी बात पर नहीं निकाल देंगे जिसका मतलब भी वो नहीं जानता।
मां ने समझा - बुझा कर अगले दिन उसे फ़िर काम पर भेजा और अच्छी तरह ये सिखा दिया कि एक बार वहां जाकर हाथ जोड़ कर अपनी गलती की माफ़ी मांग लेना, सब ठीक हो जाएगा।
अनपढ़ मां को एटिकेट्स का मतलब तो नहीं मालूम था लेकिन उसका दिल कहता था कि शायद इस का मतलब यही होता होगा जो उसने अब अपने बेटे को सिखाया है। मतलब गलती किसी की भी हो, गरीब आदमी हाथ जोड़ और अपनी गलती मानले।
और सचमुच करण ने देखा कि मां की बात सही निकली।
उसे एक बार चेतावनी देकर काम पर रख लिया गया।
दूध का जला छाछ भी फूंक- फूंक कर पीता है, करण ने फ़िर ऐसी गलती दोबारा नहीं की।
वह जान गया कि बड़ों की सेवा - नौकरी कैसे की जाती है।
उसने फ़िर उस ऑफिस में पूरे चालीस साल निकाले।
उसी नौकरी में रहते हुए उसकी शादी भी हुई, बच्चे भी हुए, मां और बापू भी गुज़रे!
उसे वहां ओहदे की तरक्की तो नहीं मिली पर उसकी पगार साल दर साल बढ़ती चली गई और दो वक़्त की रोटी की तकलीफ़ कभी नहीं हुई।
ओहदा क्या, उसे तो उसकी वफादारी ने वहां पीर - बावर्ची - भिश्ती - खर सब बना दिया।
चेयरमैन साहब का आदमी होने से उसके सारे काम आराम से होने लगे।
और जब नौकरी से रिटायर हुआ तो उसे ये देख कर गहरी तसल्ली हुई कि केवल वो ही नहीं बल्कि बूढ़े चेयरमैन साहब भी अब काम से छुट्टी लेकर घर बैठने लगे हैं, और उनकी जगह उनके बेटे को चेयरमैन बनाया गया है।
करण मन मसोस कर रह गया। काश, वो भी अपने बेटे अर्जुन को कहीं काम पर लगा पाता।
ऑफिस छोड़ देने के बाद एक दिन उसने भी हिम्मत करके साहब लोगों को बता दिया कि उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। यदि बेटे को कोई काम मिल जाए तो वह हमेशा उनका अहसान मंद रहेगा।
उसका रिकार्ड तो अच्छा था ही, उस पर चेयरमैन साहब का हाथ भी था।
उसे भी काम पर रख लिया गया।
अर्जुन बीए पास था, पर अब जमाना ऐसा ही आ गया था कि एमए या बीए को भी चपरासी की नौकरी बेहद मुश्किल से ही मिल पाती थी।
अर्जुन के काम पर लग जाने से उसे बड़ा सहारा हो गया था। बेटियों की शादी कर देने के बाद अब उसके पास बैठे- बैठे बुढ़ापा काटने का ही काम था।
एक दिन शाम देर से अर्जुन ने ऑफिस से लौट कर उसे बताया कि चेयरमैन साहब के पिताजी घर में गिर जाने से काफ़ी चोट खा गए हैं और उनके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए हैं।
उसने सोचा कि वो समय निकाल कर एक दिन अपने साहब को देखने ज़रूर जाएगा। यद्यपि ये आसान नहीं था क्योंकि उसकी अपनी तबीयत भी अब ठीक नहीं रहती थी।
फ़िर भी रोज़ अर्जुन के काम से लौटते ही वह सबसे पहले उससे यही पूछा करता था कि अब साहब की हालत कैसी है।
कुछ दिन बाद करण को अर्जुन से ही पता चला कि चेयरमैन साहब के पिता जी को अब हॉस्पिटल से घर ले आया गया है और उनके एक पैर तथा दोनों हाथों पर प्लास्टर चढ़ा होने से वो बिस्तर पर ही रहते हैं।
इस खबर से वह काफ़ी अनमना सा रहने लगा। पर खुद अपनी लगातार गिरती हालत उसे इजाज़त नहीं देती थी कि वो उनसे मिलने जा सके।
और फिर एक दिन अर्जुन ने बताया कि उसकी ड्यूटी घर पर चेयरमैन साहब के पिता जी के पास ही लगा दी गई है। उसे उन्हें दिन भर संभालना पड़ता है और उनकी देखभाल करनी पड़ती है।
एक रात करण अपने घर के बाहर सोया हुआ था और उसका बेटा अर्जुन अपने दोस्तों के साथ बातें करने में मशगूल था।
अगले दिन छुट्टी होने से देर रात तक गप्प गोष्ठी चल रही थी।
अर्जुन को ये ज़रा भी अहसास नहीं था कि मुंह ढक कर लेटे बीमार पिता उनकी बातें सुन रहे हैं। वो तो दोस्तों को अपनी ड्यूटी के सब सियाह - सफ़ेद बताने में लगा था।
अर्जुन कह रहा था- बूढ़े के सारे शरीर पर प्लास्टर चढ़ा रहता है, दिन में तीन - चार बार साले को नंगा करके शौचघर में ले जाना पड़ता है...उसके दोस्त हैरानी से खड़े सुन रहे थे।
पास ही बिस्तर पर मुंह ढक कर लेटा हुआ उसका बूढ़ा पिता करण ज्वर से बुरी तरह कांप रहा था। मोटी चादर भी उसकी कंपकंपी दूर नहीं कर पा रही थी।
कहते हैं आदमी आख़िरी वक़्त में अपनी पुरानी बातों को याद करता है। करण को भी याद आ रहा था कि चालीस साल पहले एक दिन कंपनी के चेयरमैन साहब के वॉशरूम में बिना " नॉक" किए घुसने पर उसकी नौकरी चली गई थी।
उसे अचानक ये भय सताने लगा कि न जाने उसके बेटे को  "एटिकेट्स" का मतलब मालूम है या नहीं!
(समाप्त)

21
रचनाएँ
धुस - कुटुस
0.0
इस किताब में प्रबोध कुमार गोविल की चुनिंदा इक्कीस कहानियां संकलित हैं जो हिंदी की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित होकर पर्याप्त चर्चित हैं। उल्लेखनीय है कि सभी में मुख्य सरोकार के रूप में आधुनिक मानवीय मूल्यों का ही समावेश है।
1

1.ऑड मैन आउट

4 अगस्त 2022
0
0
0

छुट्टी का दिन होने से परिसर में सन्नाटा सा था। कहीं- कहीं चलते कूलरों की आवाज़ से ही पता चलता था कि कार्यालय में कुछ लोग मौजूद हैं। वो तो होते ही। छुट्टी के दिन इतनी ज़रूरी मीटिंग हो तो सहायक कर्मचारि

2

2. हज़बां

4 अगस्त 2022
0
0
0

तेज़ धूप थी। हेलमेट सुहा रहा था। क्या करें, कोई सरकारी नौकरी होती तो अभी आराम से सरकारी बिल पर चलते एसी में उनींदे से बैठे होते। या फ़िर घर का कोई व्यापार ही होता तो तेज़ धूप का बहाना करके फ़ोन से कर्

3

3. गुलाब का ख़ून

4 अगस्त 2022
0
0
0

ज़्यादा हरियाली तो अब नहीं बची थी पर जो कुछ भी था, उसे तो बचाना ही था। इसीलिए वो पानी का पाइप हाथ में लेकर लॉन के कौने वाले उस पौधे पर धार छोड़ने में लगे थे जिसमें बगीचे का एकमात्र गुलाब मुश्किल से आज

4

4. चपरकनाती

4 अगस्त 2022
0
0
0

दूरबीन से इधर- उधर देखता हुआ वो सैलानी अपनी छोटी सी मोटरबोट को किनारे ले आया। उसे कुछ मछुआरे दिखे थे। उन्हीं से बात होने लगी। टोकरी से कुछ छोटी मछलियों को चुनकर अलग करते हुए लड़के से उसने पूछा- इन्हें

5

5. सब गलत तो नहीं

4 अगस्त 2022
0
0
0

मैंने नाश्ता करने के बाद निमंत्रण- पत्र एक बार फ़िर देखा। कार्यक्रम ग्यारह बजे से था। ग्यारह बजे स्वागत, ग्यारह दस पर सरस्वती वंदना,ग्यारह पंद्रह से अतिथि परिचय, ... आदि -आदि।- चाय और लोगे? पत्नी की आ

6

6. दुनिया पूरी

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी पत्नी का देहांत हुए पांच वर्ष बीत गए थे। ऐसे दुःख कम तो कभी नहीं होते, पर मन पर विवशता व उदासीनता की एक परत सी जम गई थी। इससे दुःख हल्का लगने लगा था।जीवन और परिवार की लगभग सभी जिम्मेदारियां पूरी

7

7. विजेता

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरे पास पूरा एक घंटा था।स्पोर्ट्स क्लब में टेनिस की कोचिंग के लिए अपने पोते को छोड़ने के लिए मैं रोज़ छह बजे यहां आता था।फ़िर एक घंटे तक जब तक उसकी कोचिंग चलती, मैं भी इसी कैंपस में ही अपना शाम का टह

8

8. धनिए की चटनी

4 अगस्त 2022
0
0
0

आंसू रुक नहीं रहे थे।कभी कॉलेज के दिनों में पढ़ा था कि पुरुष रोते नहीं हैं। बस, इसी बात का आसरा था कि ये रोना भी कोई रोना है।जब प्याज़ अच्छी तरह पिस गई, तो मैंने सिल पर कतरे हुए अदरक के टुकड़े डाले और

9

9. इतिहास भक्षी

4 अगस्त 2022
0
0
0

नब्बे साल की बूढ़ी आँखों में चमक आ गई। लाठी थामे चल रहे हाथों का कंपकपाना कुछ कम हो गया। … वो उधर , वो वो भी, वो वाला भी... और वो पूरी की पूरी कतार … कह कर जब बूढ़ा खिसियानी सी

10

10. प्रकृति मैम

4 अगस्त 2022
0
0
0

अरे सर, रुटना रुटना (रुकना रुकना)...अविनाश दौड़ता-चिल्लाता आया। -क्या हुआ? मैं पीछे देख कर चौंका। -सर, टन्सेसन मिलेडा। -अरे कन्सेशन ऐसे नहीं मिलता। मैंने लापरवाही से कहा। -तो टेसे मिलटा है

11

11. आर्यन

4 अगस्त 2022
0
0
0

और दिनों के विपरीत आर्यन छुट्टी होते ही बैग लेकर स्कूल बस की ओर नहीं दौड़ा बल्कि धीरे-धीरे चलता हुआ, क्लास रूम के सामने वाले पोर्च में रुक गया। इतना ही नहीं, उसने दिव्यांश को भी कलाई से पकड़ कर रोक लिया

12

12. अखिलेश्वर बाबू

4 अगस्त 2022
0
0
0

वह सुनसान और उजड़ा हुआ सा इलाका था। करीब से करीब का गांव भी वहां से तीन चार किलोमीटर दूर था। रास्ता,सड़क कहीं कुछ नहीं, झाड़ झंकाड़, धूल धक्कड़, तीखी और तल्ख़ धूप, सीधे सूरज की। छांव के लिए कुछ नहीं।

13

13. एटिकेट्स

4 अगस्त 2022
0
0
0

किसी की समझ में नहीं आया कि आख़िर हुआ क्या? आवाज़ें सुन कर झांकने सब चले आए। करण गुस्से से तमतमाया हुआ खड़ा था। उसने आंगन में खड़ी सायकिल को पहले ज़ोर से लात मारी फ़िर उसे हैंडल से पकड़ कर गिरा

14

14. शराफ़त

4 अगस्त 2022
0
0
0

मेरी और शराफ़त की पहली मुलाकात बेहद नाटकीय तरीक़े से हुई थी। भोपाल तक सोलह घंटे का सफ़र था, बस का। सारी रात बस में निकाल लेने के बावजूद अभी कुल नौ घंटे हुए थे और कम से कम सात घंटे का सफर अभी बाक़ी था।

15

15. खिलते पत्थर

4 अगस्त 2022
0
0
0

उन्हें इस अपार्टमेंट में आए ज़्यादा समय नहीं हुआ था। ज़्यादा समय कहां से होता। ये तो कॉलोनी ही नई थी। फ़िर ये इमारत तो और भी नई।शहर से कुछ दूर भी थी ये बस्ती।सब कुछ नया - नया, धीरे- धीरे बसता हुआ सा।व

16

16. विषैला वायरस

4 अगस्त 2022
0
0
0

वो रो रहे थे। शायद इसीलिए दरवाज़ा खोलने में देर लगी। घंटी भी मुझे दो- तीन बार बजानी पड़ी। एकबार तो मुझे भी लगने लगा था कि बार - बार घंटी बजाने से कहीं पास -पड़ोस वाले न इकट्ठे हो जाएं। मैं रुक गया। पर

17

17. सांझा

4 अगस्त 2022
0
0
0

- सेव क्या भाव हैं? मैंने एक सेव हाथ में उठाकर उसे मसलते हुए लड़के की ओर देखते हुए पूछा। - साठ रुपए किलो! कह कर उसने आंखें झुका लीं। मैं चौंक गया, क्योंकि अभी थोड़ी देर पहले मैंने टीवी पर सुना था कि क

18

18. इंद्रधनुष

4 अगस्त 2022
0
0
0

आज वो कुछ अलग सा दिख रहा था। वो लंबा है, ये तो दिखता ही है, मगर उसके बाजू मछलियों से चिकने और गदराए हुए होंगे ये कभी ध्यान ही नहीं गया। जाता भी कैसे, रोज़ तो वो फॉर्मल शर्ट पहने हुए होता है। डार्क कलर

19

19. थोड़ी देर और ठहर

4 अगस्त 2022
0
0
0

-नहीं-नहीं, जेब में चूहा मुझसे नहीं रखा जायेगा. मर गया तो? बदन में सुरसुरी सी होती रहेगी. काट लेगा, इतनी देर चुपचाप थोड़े ही रहेगा? सारे में बदबू फैलेगी. कहीं निकल भागा तो?-कुछ नहीं होगा,

20

20. हड़बड़ी में उगा सूरज

4 अगस्त 2022
0
0
0

क्रिस्टीना से मेरी पहचान कब से है ? यह एक ऐसा प्रश्न है जिसके बहुत सारे उत्तर हो जाएंगे, और ताज़्जुब मुझे बहुत सारे उत्तर हो जाने का नहीं होगा,बल्कि इस बात का होगा कि उन सारे उत्तरों में से कोई भी ग़ल

21

21. धुस - कुटुस

4 अगस्त 2022
0
0
0

पचास साल के इतिहास में ये पहला मौका था कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस इंस्टीट्यूट में उसी के एक पुराने छात्र को डायरेक्टर बनाया गया था। लीली पुटियन जी का बायोडेटा देखते ही बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट ने एकमत से

---

किताब पढ़िए