shabd-logo

आदुरा प्यार मेरा

4 मार्च 2022

24 बार देखा गया 24
प्यार की सारे हदे भूल बैठी हु मैं
प्यार जताना नही आता मगर प्यार बेइंतहा है
तुम्हरे खुसियो के लिए कह तो दिया जाओ तुम
हम तुम्हारे बिन जो लगे बस खुस तुम रहो
मगर ये इश्क़ का दस्तूर है कि कभी कभी उसकी
कमी महसूस होने लगती है
हा माना ये दिल की ही मर्जी थी प्यार तुझसे करना
इस बातो पे पछतावा तो नही एक शिकायत है इस
दिल से जब प्यार था तो उसको दूर क्यों जाने दिया
अब जब वो जुड़ा मुझसे हो गया तो 
हा कह तो दिया है मुझे तुझसे बात नही करनी तू 
खुस हैं ना मेरे बिना अब परेशान नही करनी तुझे
मगर पागल दिल है कि मानता ही नही उसीकी यादो
से जुड़े रहता क्या कहु कैसे इस दिल को समझाउ
ये बतादो सवालों के घेरे में हु मैं तो तुम भी जवाब के
हकदार हो तो जवाब दो जरा मेरी एक तरफा प्यार के
लिए शायद जिम्मेदार तुम भी हो कहि
क्या मेरा प्यार अदूरी ही रह जाएगी 
2
रचनाएँ
Sad love story
0.0
प्यार की आधी अदूरी सी कहानी जो मझधार में जा रुक जति है आखो से आँसू ना निकाल पाते दिल मे एक सैलाब सी है बहती हर दम

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए