shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

आटो वाले भैया

हिंदुस्तानी लेखिका

0 अध्याय
1 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

सभी प्रिय पाठकों को हिंदुस्तानी लेखिका का स्नेहिल नमस्कार 🙏🏼💐🇮🇳😊, एक शाम अधिक देर हो गई थी मुझे बैंक से आने में लगभग अंधेरा लग गया था....हमारा एरिया जहां हम रहते हे वैसे तो अब हमे सुरक्षित लगता है लेकिन शायद मेरे लगने से कुछ नही होता हकीकत कुछ ही होती है....खेर हम उस दिन काफी देर से ऑफिस से निकले हम जहा रहते हे वहा देर शाम मतलब सूरज ढलते ही आटो जाना बंद हो जाते हे और बढ़ी बस वाले रोकते नही हे तकरीबन पोने आठ बजने लगे हमारी रोड पर खड़े खड़े बैचेनी बढ़ने लगी....कई आटो से पूछे भैया आप जायेंगे क्या सब मना कर दिए ऊपर से घर पर फोन नही था सो लाजमी था उस दिन घर पर डांट पड़ती ही सारी बाते दिमाग में चल रही थी तभी काफी देर से देख रहे एक आटो वाले भैया ने कहा बहन कहा जाना हे हमने अपने एरिया का एड्रेस बताया वो बोले ठीक हे बैठ जाओ उस आटो में कोई सवारी नही थी मन में भय सा था पर कोई ओर आटो जा नही रहा था यह सोचकर फिर निडर होकर बैठना ही था क्युकी रात होने को थी.....हम चुप चाप आटो में बैठ गए थोड़े दूरी से भैया ने आटो में गाना चालू कर दिया हमे थोड़े भय सा लगने लगा क्युकी एक युवा टाइप का व्यक्ति था वो ओर ऊपर से शक्ल देखी जाए हाव भाव देखे जाए तो जेसे कोई आआवारा सा नशे करने वाला जेसे था। रास्ते में पुलिस थाना निकल जाने के कुछ दूरी बाद ना जाने क्या सोच कर रेडियो बंद कर दिया। शायद उन्हें एहसास हुआ होगा की रात का वक्त हे और ऑटो में लड़की अकेले बैठी हे शायद कुछ गलत ना समझ बैठे। फिर वो भैया बोले बेटा इतनी देर कोई आटो नही मिलता जल्दी जाया करो तुम मेरी बहन जेसे हो हम लड़कियों की बहुत इज्जत करते हे ओर जमाना बहुत खराब हे इतनी रात अकेले इस एरिया में आना जाना आज भी सुरक्षित नहीं है इस लिए में तुम्हे छोड़ने आ गया हूं भैया ने आगे कहा दो दिन पहले ही इस एरिया में मेरा रात के समय में आना हुआ था बीच में बदमाशो ने रोक लिया और मेरा मोबाइल और दिन भर की पूरी मेहनत के पैसे सब छीन लिए 🥺वो आगे बोले बेटा अभी हस्ते भर पहले ही एक रेप केस हुआ हे शायद तुम लोगो ने सुना नही होगा.... मेरे आश्चर्य का ठिकाना नही था.... मेरा मन अंदर अंदर दो बातो में घुमड़ गया एक तो उन्हे देख कर मेने उनके आचरण की जो कल्पना कर ली थी वो उससे बिल्कुल विपरीत निकले....कपड़े, रूप, रंग, ये सब कोई मायने नहीं रखता किसी के सीरत के आगे यह बात 

aatto vaale bhaiyaa

0.0(0)

पुस्तक के भाग

no articles);
अभी कोई भी लेख उपलब्ध नहीं है
---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए