अद्भुत मगर अटल सत्य.
...एक दुकानदार ने गुस्से में अपने मैनेजर को छोटी सी गलती पर एक चाटा मार दिया, पता नही किस गुस्से में था । बेचारे मैनेजर को गुस्सा आया, लेकिन मैनेजर अपने मालिक को कुछ कर नही सकता था, क्योंकि वह उसका कर्मचारी था । फिर मैनेजर घर गया अपना सारा गुस्सा अपनी बीवी पर निकाल दिया, और एक चाटा उसको मार दिया। अब बीवी क्या करती, उसने भी क्रोधवश छोटी सी बात पर अपने बड़े लड़के को एक चाटा मार दिया।*
अब बड़े वाले लड़के का बस न माँ पे चले न बाप पर, तो खेल खेल में बड़े वाले लड़के ने अपने छोटे भाई को एक चाटा मार दिया ।*
अब छोटा भाई किसको मारे ?*
अब छोटा भाई किसको मारे, तो गुस्से में बाहर गया तो एक कुत्ता बैठा था , उसने गुस्से में उस कुत्ते को जोर से लात मारी। बस फिर क्या था, अब कुत्ते को लात मारी तो कुत्ता भागा, फिर उसने एक आदमी के पैर में बुरी तरह से काटा, और यह आदमी कोई और नहीं, दुकानदार था !
मित्रों जीवन की सच्चाई भी कुछ ऐसी ही है।जो आप दूसरों को दोगे, वही लौट कर वापस आएगा, बस रास्ता थोड़ा अलग होगा।*
*दोस्तों जीवन में कभी कोई आप के कारण दुखी, हताश या जीवन से निराश हो तो, किसी अन्य को दोष देने की बजाय, बस इतना जान लेना कि इसके कारण आपका आने वाला कल कैसा होगा, क्योंकि जो कुछ आज आप कर रहे हो वही सब कल आपके लिए वापस आने वाला है। सुख दोगे तो सुख वापस आएगा और दुख दोगे तो दुख भी कई गुना वापस होकर के आएगा!