*👉 अपना रंग न बदलो *
*✍️ दुध को जब मथा जाता हैं तो वो दही बनती हैं, और ज़्यादा मथने पर मक्खन और ज़्यादा पर घी।*
*किसी भी मुक़ाम को पाने के लिए तपना/मथना बहुत ज़रूरी हैं,*
*दुध की वैधता एक से 1-2 दिन,*
*दही की वैधता 2-4 दिन,*
*मक्खन की वैधता 2-6 दिन,*
*और घी की वैधता जितना मर्ज़ी चलाए। जितना तपेंगे उतना अच्छा मुक़ाम।*
*जब भी किसी को कोई चीज़ आसानी से मिल जाए वो उसकी क़दर नहीं करता इसलिए मेहनत कीजिए, और अपने आने वाले पीढ़ी को भी यही सीख दीजिए।*
*दुध का उदाहरण इसलिए क्योंकि दुध भले ही दही बन जाए, मक्खन या घी लेकिन अपना रंग (सफ़ेद) बदलता नहीं।*
*आप चाहे कितना भी अमीर हो जाए या आसमान छू ले अपना रंग कभी मत बदलिएगा