*इस दुनिया में जो कुछ भी आपके पास है, वह बतौर धरोहर ही है और दूसरे की धरोहर का भला गुरुर कैसा ? बेटा बहु की धरोहर है, बेटी दामाद की धरोहर है, शरीर शमशान की धरोहर है और जिन्दगी मौत की धरोहर है।*
*धरोहर को अपना समझना सरासर बेईमानी ही है। याद रखना यहाँ कोई किसी का नहीं। तुम चाहो तो लाख पकड़ने की कोशिश कर लो मगर यहाँ आपकी मुट्ठी में कुछ आने वाला नहीं है। धरोहर की सार-सम्भाल तो करना मगर उसे अपना समझने की भूल मत करना और जो सचमुच तुम्हारा अपना है, इस दुनियां की चमक - दमक में उसे भी मत भूल जाना। यह सच है कि इस दुनिया में कोई तुम्हारा अपना नहीं मगर दुनिया बनाने वाला जरुर अपना है फिर उस अपने से प्रेम न करना बेईमानी नहीं तो और क्या है।*
*!!!...दिल बड़ा हो, तो दोस्त बनते हैं ..और अक़्ल बड़ी हो तो दुश्मन...!!!*
जीवन की सबसे बड़ी सिख देने वाली कहानी
जीवन में शिक्षा देने वाली और ज्ञानवर्धक कहानिया
शिक्षा वर्धक कहानिया
आध्यात्मिक शिक्षा देने वाली कहानी
जीवन बदलेन वाली कहानियां
प्रेरणात्मक कहानी