*समय को काटो नहीं अपितु जिओ। समय काटना अर्थात समय का दुरूपयोग करना और समय का जीना अर्थात समय का सदुपयोग करना। हमारे शास्त्रों में स्पष्ट कहा गया है कि मनुष्य अपनी नासमझी में अपने जीवन को व्यर्थ गंवाता है।*
*मनुष्य समझता है कि वह समय काट रहा है मगर सच्चाई यह है कि वह समय को नहीं अपितु समय उसे काट रहा है। समय उन लोगों द्वारा ही जिया जाता है जो पुरुषार्थ, नया सृजन और सफल होने के लिए निरन्तर कर्म करने में विश्वास रखते हैं।*
*अन्यथा किस्मत में विश्वास रखने वाले तो उसे काटने में ही लगे रहते हैं। प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना सीखो ताकि आपका प्रभात शुभप्रभात और रात्रि शुभरात्रि बन सके। एवं आप स्वयं के जीवन को भी आप उन्नति और सफलता की ओर अग्रसर कर सकें।*
*!!!...कभी उसे नज़रअंदाज़ नहीं करो जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो...वरना किसी दिन तुम्हें अहसास होगा कि पत्थर जमा करते-करते तुमने हीरा गंवा दिया...!!!*
जीवन की सबसे बड़ी सिख देने वाली कहानी
जीवन में शिक्षा देने वाली और ज्ञानवर्धक कहानिया
शिक्षा वर्धक कहानिया
आध्यात्मिक शिक्षा देने वाली कहानी
जीवन बदलेन वाली कहानियां
प्रेरणात्मक कहानी