एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है...
18 दिसम्बर 2021
19 बार देखा गया 19
*मैं करने वाला हूँ, जब तक यह भाव रहेगा आपकी चिंता अशांति मिटने वाली नही है। मैं करने वाला हूँ, इस भाव मे ही आपका अहंकार है और जहां अहंकार है वहां मोह है क्रोध है विषमता है दुख है द्वेष है अशांति है।*
*जब वह परमात्मा करने वाला है, यह भाव आता है तब आपका अहंकार हट जाता है और अहंकार हटते ही सब उलझने अशांति पाप पुण्य शोक मोह भय क्रोध सब हट जाता है।*
*हमारा अहंकार ही हमारी इस वास्तविकता से हमे दूर करता है, जब तक मैं है तब तक ही तू भी है और जब तक मैं और तू है तब तक मोह क्रोध द्वेष तुलना हम मे भरी रहेगी जो हमे अशांत और परमात्मा से अलग करती है।*
*!!!...एक मिनट की सफलता बरसों की असफलता की कीमत चुका देती है...!!!*
जीवन की सबसे बड़ी सिख देने वाली कहानी
जीवन में शिक्षा देने वाली और ज्ञानवर्धक कहानिया
शिक्षा वर्धक कहानिया
आध्यात्मिक शिक्षा देने वाली कहानी
जीवन बदलेन वाली कहानियां
प्रेरणात्मक कहानी