shabd-logo

अगर शब्दों के पंख होते

13 मई 2022

29 बार देखा गया 29

अगर शब्दों के भी पंख होते 
जज्बात सारे हवा में ही उड़ते
दिल के अरमान शब्द बनकर
किसी के दिल पे सीधे लैंड करते 

ना चिठ्ठी पत्री की जरूरत होती 
ना एस एम एस होता ना मेल होती 
ना किसी की नींदे हराम होती 
और ना ही किसी को जेल होती 

मगर तब एक बड़ी मुश्किल हो जाती 
सबकी ख्वाहिशें सार्वजनिक हो जाती 
अगर गलती से प्रेमिका के लिये लिखे शब्द 
पत्नी के पास पहुंच जाते तो लेने के देने पड़ जाते 

तब लड़कियां बड़ी कन्फ्यूज हो जाती 
उनके घरों पर शब्दों की लाइन लग जाती 
जिन आशिकों के शब्दों में "जान" होती 
सारी सुंदरियां बस उसकी मेहमान होती 

फिर ऐसा होता कि हसीनाओं को भी 
इशारों में बात करने की जरूरत नहीं होती 
वे भी कुछ कुछ शब्द हवा में उड़ा देती 
अपने प्यार का ऐलान खुलेआम कर देती 

फिर आंख के इशारे का क्या होता 
और लौंग के लश्कर का क्या होता 
वो "हाथ का झाला" कहीं पड़ा सड़ रहा होता
तो "आंचल का इशारा" कहीं सुबक रहा होता 

तब आसमान में रेस्टोरेंट खुल जाते 
शब्दों के लिए "रेस्ट रूम" बन जाते 
फिर शब्दों में आपस में ही प्यार हो जाता 
और वे भी शादी करके अपना घर बसा लेते 

हरिशंकर गोयल "हरि" 
14.5.22 


11
रचनाएँ
हास्य काव्य
0.0
विभिन्न विषयों पर हंसने हंसाने वाली कविताएं इस किताब में मिलेंगी
1

रविवार की सुबह

9 जनवरी 2022
2
1
1

आज सुबह सुबह दो बहनों में लड़ाई हो गई कॉलोनी के बीच चौराहे पर हाथापाई हो गई दोनों ही बहने ऊंचे घराने "हफ्ता खानदान" की थीं एक बड़ी तेज तर्रार तो दूसरी थोड़ी नादान थी तेज तर्रार बहन का न

2

कॉलेज के दिन

10 जनवरी 2022
1
0
0

कॉलेज के दिनों में एक लड़की से आंखें लड़ गईं लड़की तो खुश थी मगर उसकी मम्मी बिगड़ गई लड़की पर उसकी मम्मी पूरी निगाहें रखती थी हमें निकम्मा, नालायक आवारा ही समझती थी चोरी चोरी चुपके चुपके हम दोन

3

विदेश यात्रा

12 जनवरी 2022
1
1
0

आज सुबह सुबह श्रीमती जी ने जैसे ही मुझे जगाया जाना है विदेश यात्रा पर उठते ही ये फरमान सुनाया हमने कहा "भाग्यवान, क्या गयी तुम्हारी मति मारी है देखती नहीं सकल विश्व में कोरोना नामक महामारी है ऐस

4

गीत : लो फिर आ गया है वो ठिठुरती सर्दी का मौसम

18 जनवरी 2022
0
0
0

लो फिर आ गया है वो ठिठुरती सर्दी का मौसम कड़कड़ाती, कंपकंपाती कहर ढाती ठंड का मौसम कोहरे की रजाई ओढ़े सूरज देर तलक सोता है ठंड से ठिठका सवेरा ठहर ठहर कर चलता है पानी का नाम सुनते ही सबक

5

अमरूद का पेड़

23 फरवरी 2022
1
1
0

मेरे आंगन में खड़ा है एक अमरूद का पेड़ नटखट, शरारती बड़ा है अमरूद का पेड़ आजकल बहारें उस पर टूट कर आयीं हैं अमरूदों की छटा ने घर में धूम मचाई है क्या बच्चे क्या बीवी, सब उसके दीवान

6

एक नारी सब पर भारी

2 मार्च 2022
1
1
0

नारी , तुम धन्य हो । सास बनकर बहू का जीवन नर्क बनाती हो कभी बहू बनकर सास को बेघर करवाती हो । ननद के रूप में भाभी की चुगली दिनभर करती हो कभी भाभी बनकर ननद को मायके के लिए तरसा देती हो । वो तुम्ही

7

चाय और कॉफी

3 मार्च 2022
0
0
0

चाय की लोकप्रियता से कॉफी बुरी तरह जल गई "ये सबकी चहेती क्यों है" यही बात उसे खल गई चाय का रूप रंग कितना गोरा और लाल चट्ट है कॉफी कितनी काली कलूटी और बड़ी मुंहफट्ट है चाय और कॉफी दोनो

8

अनकही बातें

7 मार्च 2022
1
1
0

बचपन में जब अध्यापक बिना बात डांटते थे हमारे होंठ गुस्से और क्षोभ से कुछ बुदबुदाते थे जो बातें दिल के कोने से निकलने को बेताब थीं शांत रहकर उन्हें दिल ही दिल में दबाये जाते थे ।&nbsp

9

गजल : बीवी और प्रेमिका

2 अप्रैल 2022
1
0
0

प्रेमिका की बातें मीठी , बीवी की "शोर" लगती हैं एक "दिल की आवाज", दूसरी "मुंहजोर" लगती है "उसका" चेहरा चांद लगे पर "वह" कद्दू सी दिखती है बीवी अमावस की रात, प्रेयसी गुनगुनी भोर लगती है&nbs

10

अगर शब्दों के पंख होते

13 मई 2022
0
0
0

अगर शब्दों के भी पंख होते जज्बात सारे हवा में ही उड़ते दिल के अरमान शब्द बनकर किसी के दिल पे सीधे लैंड करते ना चिठ्ठी पत्री की जरूरत होती ना एस एम एस होता ना मेल होती ना किसी क

11

भूतों से बात

19 मई 2022
0
0
0

भूतों से बातें करने की ख्वाहिश तो बहुत है मगर भूतों का रिकॉर्ड देखकर डर भी बहुत है मैं भी किसी भूत से मिलना चाहता हूं "भूत कैसे बना" उससे जानना चाहता हूं । भूत कितने प्रकार के

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए