शाम को मेरे मोबाइल में एक ओटीपी आया। यह ओटीपी कोविन वेबसाइट पर टीकाकरण के पंजीकरण से संबंधित था। आबि मैं सोच ही रह था कि कुछ देर बाद बाद दूसरा संदेश आया
Dear Meera, Congratulations! You have successfully completed the schedule of all doses of COVID-19 vaccine. You can download your certificate at - https://cowin.gov.in - CoWINल
हैरान जोन की बारी अब मेरी थी। न मैं इस मीरा जी को जनता हूँ ना ही मैंने यह ओटीपी साझा किया,लेकिन टीकाकरण हो गया और उसका प्रमाणपत्र भी मेरे लॉगिन आईडी में आ गया।
कौतुहल वश मैंने अपने फोन से कोविन एप्प में लॉगिन किया और प्रमाणपत्र देखने का प्रयास किया तो और भी हैरानी हुई, यह मीरा जी मेरे अनुमान के इतर कोई पुरुष हैं,मेरा फोन कलकत्ता में है और यह पंजीकरण उत्तर प्रदेश में हुआ है। क्यों? है न चमत्कार!!
हो सकता है कि यह मानवीय भूल हो पर है तो चमत्कारिक।
आज के साइबर युग मे ऐसा भी हो रहा है,आपके साथ भी कुछ हुआ हो तो साझा कर एक कड़ी आगे बढ़ा सकते हैं।