आकांक्षा’ पत्रिका-2022 हेतु ‘नारी सशक्तिकरण’ पर केन्द्रित रचनाएँ सहयोग सहित आमंत्रित-
टीकमगढ़ जिले से प्रकाशित एक मात्र साहित्यिक वार्षिक पत्रिका *'आकांक्षा’* के सन् 2022 अंक-17 हेतु *‘नारी सशक्तिकरण’* पर केन्द्रित रचनाएँ सहयोग सहित सादर आमंत्रित है। बिना सहयोग राशि के हम रचनाएँ प्रकाशित करने में पूर्णतः असमर्थ रहेंगे।
*सदस्यता शुल्क मात्र एक सौ पचास (150) रूपए है।* एक रचना प्रकाशित की जाएगी) (एक रचना अधिकतम् 14 पंक्ति की ही प्रकाशित की जाएँगी, उससे अधिक बड़ी होने पर उसे दो रचनाएँ माना जाएगा ),*विशेष सदस्यता शुल्क मात्र दो सौ (250) रूपए है। दो रचनाएँ (एक रचना अधिकतम् 14 पंक्ति की ) फोटो सहित प्रकाशित की जाएगी)* 4-विशेष सहयोगी शुल्क 1000रु.(दो रचनाएँ व फोटो सहित उल्लेख होगा),क्षेत्रीय प्रतिनिधि शुल्क 500रु.या 6 सदस्य बनाने पर फ्री।,
विज्ञापन शुल्क- पूरा पेज अन्दर 5000रु.,अंतिम पूरा पेज 10000रु., आधा पेज 1000रु.,बाॅक्स 500रु,कृपया अपना शुल्क नगद या मनीआर्डर से ही भेजें।‘हिन्दी’ एवं ‘बुन्देली’ में लिखी स्वरचित लघु कविता,ग़ज़ल,गीत, क्षणिका,दोहे, लघुकथा,लघु व्यंग्य,लघु लेख,विचार,प्रेरक प्रसंग आदि आमंत्रित हैं। विशेष-‘आकांक्षा’ पत्रिका इंटरनेट पर ब्लाग में भी उपलब्ध रहेगी।शुल्क एवं रचनाएँ भेजने की *अंतिम तारीख 31 मार्च 2022* है।
रचनाएँ ईमेल व व्हट्सऐप से स्वीकार नहीं होगी । कृपया पंजीकृत डाक से ही भेजे। पत्र-मनीआर्डर एवं रचनाएँ *निम्न पते पर भेजे*- राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’,(संपादक -‘आकांक्षा’ पत्रिका,)नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472001मोबाइल-9893520965