shabd-logo

हमारी भावनाएं❤️

5 सितम्बर 2022

11 बार देखा गया 11
article-image
क्या लिखूं इस धड़कते दिल से💗💗💗
भावनाएं जिसे आमतौर पर हम सब सिर्फ फीलिंग्स बोलकर रह जाते है.....
ये भी सही है फीलिंग्स आज कल के युवाओं में होने वाले आकर्षण के बाद जो हिलोरे उठती है ज्यादातर लोग उसे फीलिंग्स मान लेते है।।।
us आकर्षण के बाद जो हम उसके प्रति सोचते है और उसमें सौंदर्य उमड़ता है उसे फीलिंग्स बोलते है...
लेकिन फीलिंग्स शब्द अगर हम अपने दोस्तो से बोले तुम्हारे प्रति मुझमें फीलिंग्स आ गई है 
तो उसे और सुनने वालों को लगेगा कि शायद इन दोनों में प्रेम का टकराव होने लगा है...

और वही अगर हम बोले सुन तेरे लिए भावनाएं नहीं बदल सकती
तो सुनने में अटपटा नहीं लगेगा
जबकि अर्थ दोनों का एक ही है।।
फीलिंग्स में संकोच इसलिए होता है क्यूंकि ये सिर्फ युवा वर्ग के बीच के प्रेम का पर्याय बन चुका है....

खैर हम ये क्या लेकर बैठ गए 
हमे तो अपनी हमारी फीलिंग्स लिखनी थी..

तो आपको पता है ..
इस दिल में कितने भावनाएं हिलोरे ले रही है..
कितने ख्वाब उबाल मार रहे है..

सिर्फ तुम्हारे ही ख्याल से हर वक़्त मेरी समझदारी कम होती जा रही है..
तुझे हमेशा सोचते है..

जब भी आपसे बात होती है 
भावनाओं के सागर में ज्वार भाटे जैसी तूफान आते है
जैसे लगता है अब सब कुछ लिख जाएगा 
आप तक आपके दिल में उतर जाएगा/पहुंच जाएगा।।।।।

लेकिन खबर भी होने नहीं देते आपको...
संभाल लेते है..
क्योंकि इतने दिन है अभी ये ऐसे हालात है जो कटेंगे कैसे दिन ।।।।
आप जब कविता जी कहते हो तो बयां नहीं कर सकते
किस तरह दिल में उतर जाता है वो शब्द

आज तक किसी ने कविता जी नहीं बोला मुझे...
सारे के सारे कवि या कव्या बोलते थे घर बाहर collage सभी जगह

आपने बोलना शुरू किया तो एक अलग सी भावनाएं दखल देने लगी दिल में
सोचने पर मजबुर कर दी इसी शक्स का इंतजार था जो आ गया..
जो मुझे दुनिया से अलग महत्त्व दें..

मैंने भी हिम्मत करते हुए कल से आपको आपके नाम से टाइप करने लगे..
हमारी संस्कृति में पति को भगवान माना जाता है नाम नहीं लिया जाता है..
लेकिन मुझे अच्छा लगता था
जब भी एक शब्द लिखती हूं तो आपके नाम का तो समझ नहीं आता क्या करूं।।।
एक हाथ से टाइप करूं मोबाइल पकडू या फिर धड़कनों को शांत करें💗💗

कोई भी बाते हो जाने पर फिर रुक जाते है दोनों 
क्या बोले क्या बोले
इतनी ढेर सारी बाते करनी होती है
और सच कहें तो ढेर सारी बाते होती भी है दिल में।
पता नहीं क्या रोक रहा है हम दोनों को।।।।

ढेर सारी बाते होते हुऐ भी कुछ नहीं होता कहने को💖💖💖💖
बहुत अच्छा लगता है तुमसे बाते करना....

।जल्दी ही किसी दिन हम दोनों अपनी भावनाओं को सामने रखेंगे एक दूसरे के मुझे ऐसा लगने लगा है।।।।।।

क्यूंकि जिस तरह से इस रिश्ते में इतनी प्रगाढ़ता आ रही है...
मुझ जैसी लड़की ने सोचा नहीं था किसी की ज़िंदगी में इतनी जल्दी घुल जाने की।
और उस शक्स को खुद में शामिल करने की....

लेकिन ये भी सच है आप किसी के या कोई भी इंसान नहीं हो।
आप तो मेरे हो मेरे पापा और कान्हा जी ने मुझे उपहार में मेरी ज़िन्दगी मेरी सांसे दे दी है अपनी भक्ति का..

 हर बाप अपनी बेटी को देता है लेकिन अगर कान्हा की भी कृपा हो जाय तो सोने पर सुहागा हो जाता है।।

और आपका मिलना हमारे लिए ऐसे ही है...
मिलता तो है ही कोई ना कोई लेकिन आपका मिलना

सांसों को बढ़ा दिया।जीने की इच्छा और तलब बढ़ गई।।।

।एक बात कहे विकास जी।।

जो भी आपके हृदय में होगा साफ साफ कह देना
हमेशा
सारी ज़िन्दगी

लेकिन कभी भी आपके द्वारा
मेरी भावनाएं ना कुचली जाय.
मेरे भगवान मै आपसे यही बस विनती करती हूं।।।।

मैंने अपनी भावनाएं सुरक्षित रखी है अब तक
किसी को मौका नहीं दिया है खुद को तोड़ने या भावनाओं के साथ खेलने का.....

बहुत से लोग आए लेकिन अपनी पापा और अपने फ्यूचर के में आने वाले भगवान जैसे आपके लिए अपनी फीलिंग्स(भावनाओं) को सुरक्षित रखा था...

आप मिले तो ये नहीं सोचा कि पहले आप ज़ाहिर करो अपनी भावनाएं..

मैंने खुद ज़ाहिर कर दी
क्यूंकि सारे आपके लिए ही थी तो छुपा कर क्यों रखे।।।।।

जब हद से बढ़ जाएगा तो किसी दिन सामने से इजहार हो जाएगा...

बस अपना ध्यान रखना
और हमारी भावनाओं का...

कविता शुक्ला की अन्य किताबें

3
रचनाएँ
तुम तक❤️...
0.0
तुमसे शुरू तुम पर खत्म छोटी सी जिंदगी की बड़ी ख्वाहिश....
1

तुम्हारा मिलना❤️❤️

5 सितम्बर 2022
0
0
0

तेरा मिलना💕💕जब से सुना था तुमसे मिलने जाना है......दिल की धड़कने और दिमाग की समझदारी दोनों में जंग छिड़ी थी.....मुझे जानना था तुम्हारा नाम तुम्हारी आंखें कैसी तुम कैसे होक्या मेरी दिल को एक बार

2

हमारी भावनाएं❤️

5 सितम्बर 2022
0
1
0

क्या लिखूं इस धड़कते दिल से💗💗💗भावनाएं जिसे आमतौर पर हम सब सिर्फ फीलिंग्स बोलकर रह जाते है.....ये भी सही है फीलिंग्स आज कल के युवाओं में होने वाले आकर्षण के बाद जो हिलोरे उठती है ज्यादातर लोग उसे फी

3

माफ करना प्रियतम..दिल दुखाया था..

5 सितम्बर 2022
1
0
0

15 December😥😥😥 मै नहीं चाहती कि आपको सिकन भी आए..फिर भी आप को मेरा इंतजार करना पड़ता है 😰हर पल खुशी देना चाहती हूं आपको एक पल भी अकेला नहीं छोड़ना चाहती फिर भी मुझसे क्यूं ऐसा हो जाता है

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए