बालिका अहं बालिका नव युग जनिता अहं बालिका ।
नाहमबला दुर्बला आदिशक्ति अहमम्बिका ।।
अर्थात मैं एक लड़की हूँ, आधुनिक समय की लड़की हूँ। मैं
कमजोर या शक्तिहीन नहीं हूं। मैं हूँ आदिशक्ति, मैं हूँ अंबिका |
सन २००७ से भारत में बेटियों के महत्त्व एवं उनके अधिकारों के
प्रति जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से २४ सितम्बर को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया
जाता है |
भारत में बालिकाओ से जुडी प्रमुख योजनाये –बेटी पडाओ-बेटी बचाव
,लाडली लक्ष्मी ,बालिका सम्रद्धि ,विज्ञान ज्योति आदि प्रमुख है |