भारत में प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने अलग-अलग न्यूज़ चैलनों के ऐसे 14 एंकरों की सूची भी जारी की गई है, जिनके बहिष्कार का फ़ैसला लिया गया है |
देश म यह ऐसा पहला मौक़ा है जिसमें किसी राजनीतिक गठबंधन ने सामूहिक तौर पर इस तरह का फ़ैसला लिया हो.| गठबंधन कीओरसे एंकर अदितित्यागी, अमन चोपड़ा, अमीशदेवगन, आनंद नरसिम्हन, अर्णबगोस्वामी, अशोक श्रीवास्तव, चित्रात्रिपाठी, गौरव सावंत, नाविकाकुमार, प्राची पाराशर, रुबिकालियाकत, शिव अरूर, सुधीर चौधरी और सुशांत सिन्हा का बहिष्कार किया गया है
न्यूज ब्रॉड कास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (NBDA)ने गठबंधन के इस फैसले को वापस लेने की मांग की है|
अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है-न्यूज़ एंकरों की इस तरह लिस्ट जारी करना नाज़ियों के काम करने का तरीक़ा है, जिसमें यह तय किया जाता है कि किसको निशाना बनाना है. अब भी इन पार्टियों के अंदर इमरजेंसी के वक़्त की मानसिकता बनी हुई है.
आज सोशल मीडिया एक प्रभावी विकल्प है. एंकर का बहिष्कार कर मुख्यधारा की मीडिया को आईना दिखाया गया है| अब मुख्यधारा की मीडिया का मनमानापन उस स्तर पर नहीं रह गया है|