shabd-logo

कौन हो तुम!

18 जनवरी 2022

32 बार देखा गया 32
कैसे कहूं तुम कौन हो?
क्या बताऊं तुम कौन हो?
मेरे हृदय की तान तुम,
सांसों की हो झंकार तुम,
काशी भी तुम,काबा भी तुम,
सावन भी तुम, मल्हार तुम,
जो तप्त मन को छांव दे,
तुम वही पारिजात हो।
कैसे कहूं तुम कौन हो?
क्या बताऊं तुम कौन हो?
काया भी तुम, छाया भी तुम।
मंदिर भी तुम,मस्जिद भी तुम।
आयत भी तुम,गीता भी तुम।
तुम उषा की लालिमा,
और सांझ का सिंदूर हो।
कैसे कहूं तुम कौन हो?
क्या बताऊं तुम कौन हो?
जीवन के हर रंगों में तुम,
हर सांस हर धड़कन में तुम।
उल्लास तुम ही, उमंग तुम,
हर जगह हो बस संग तुम।
यामिनी को चीरकर,
लाते नया विहान हो ।
कैसे कहूं तुम कौन हो?
क्या बताऊं तुम कौन हो?

Pragya pandey

Pragya pandey

कैसे कहूँ कौन हो तुम 👌👌👌👌❤❤

28 जनवरी 2022

Harshvardhan Tiwari

Harshvardhan Tiwari

2 फरवरी 2022

शुक्रिया

8
रचनाएँ
काव्य - कुंज
0.0
इस पुस्तक में मेरे द्वारा लिखी कुछ कविताएं हैं ।
1

कसक

18 जनवरी 2022
3
3
4

चांदनी रात में तारों को कौन पूछेगा?थक गई निगाहें तो नजारों को कौन पूछेगा?चांदनी रात में तारों को कौन पूछेगा?नाम है शाहजहां- मुमताज का,ताजमहल के अंदरहाथ काटे गए मासूमों के,जेल के अंदरउन मासूम कारीगरों

2

बेटी

18 जनवरी 2022
3
3
1

मां कुंठित है, पिता ने सिर पकड़ लिया।दादी दुखित है,दादा को सोच ने जकड़ लिया।पर क्यों?क्या बेटी को जन्म लेने का हक नहीं?क्या उसकी क़िस्मत में खुशियों की महक नहीं?क्यों भूल जाते हैं हम,चाहें खुशी ह

3

हे कृष्ण!तुम्हें क्या कहूं?

18 जनवरी 2022
2
3
2

हे कृष्ण! तुम्हें क्या कहूं?कैसे कहूं, कितना कहूं?रहोगे अव्यक्त फिर भी,चाहें तुम्हें जितना कहूं।ज्ञानियों का ज्ञान कहूं,या मनीषियों का मनन कहूं?प्रेमियों का प्रेम,या ऋषियों का चिंतन कहूं?रहोगे अव्यक्त

4

कौन हो तुम!

18 जनवरी 2022
3
3
2

कैसे कहूं तुम कौन हो?क्या बताऊं तुम कौन हो?मेरे हृदय की तान तुम,सांसों की हो झंकार तुम,काशी भी तुम,काबा भी तुम,सावन भी तुम, मल्हार तुम,जो तप्त मन को छांव दे,तुम वही पारिजात हो।कैसे कहूं तुम कौन हो?क्य

5

जब उठती है कलम

21 जनवरी 2022
5
3
2

कलम जब उठती हैशासन हिल जाता है,तानाशाहों का सिंहासन डोल जाता है,राजनीति पलट देती है।कलम जब उठती है।गरीबों की आवाज हो,या आदमी कोई आम हो,बड़े से बड़ा राज हो ,हर राज़ खोल देती है।कलम जब उठती है।विरह में

6

मां

21 जनवरी 2022
1
2
0

वात्सल्य में डूबता जिसका,मन और गात हैवही तो प्यारी मां हैवही तो प्यारी मां है।जो जीवन की शक्ति है ,मन की अभिव्यक्ति है,जो बच्चों का संबल है,स्वभाव से निर्मल है,जो घर का सम्मान हैवही तो प्यारी मां है।ज

7

मातृभूमि

21 जनवरी 2022
3
3
6

हे मात! रख दे हाथ,दे आशीष यह,देता हूं कह,इस रक्त का कण-कण समर्पित,होगा तेरे नाम पर,दे दे कवच -तलवार,न होगी हार,यह आशीष दे ।लेकर चरण-रज धूल तेरा,करता है प्रण यह पुत्र तेरा,नत न होगा भाल मेरा,हर वेदना,

8

बेबसी

23 जनवरी 2022
3
3
4

मेरा साथी था इक चंदा,मैं उसको पा नहीं पाया,वो नीचे आ नहीं सकता,मैं उस तक जा नहीं पाया।वो ऐसे था, जैसे होकोई बहता हुआ दरिया,ठहरना फ़ितरत नहीं जिसकी,वो ख़ुद रुक नहीं सकता,मैं उसको रोक ना पाया।वो ऐसे था

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए