यह हर बार नया मौका,
कहा देती है जिंदगी,
जो एक बार जो टूट जाए भरोसा,
तो पिछाड देती है जिन्दगी।
####
नए मौके की तलाश वो करे,
जिन्हे पहले पे
यकीन न रहे।
###
हर बार नया मौका लेकर आई जिदगी,
तूने बहार खिलाई ही नही,
करे क्या जिन्दगी।
###
नए मौको की तलाश जारी रख,
तू रूक मत ,अपनी बात जारी रख,
मजिल थोडी दूर है तो क्या हुआ
जो दिख नही रही,मजिल,
फिर क्या हुआ।
पता तो तूझे मालूम है न ,
बस सफर जारी रख।
@@@
संदीप शर्मा। देहरादून