shabd-logo

बच्चों के संग होली के रंग

17 मार्च 2022

34 बार देखा गया 34

आज दोहरी ख़ुशी मिली। पहली मेरे बेटे का 10 वीं सीबीएसई बोर्ड के फर्स्ट टर्म के रिजल्ट आया, जिसमें उसने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। मैं उससे कहती कि बेटा यदि केवल पढाई पर ध्यान देता तो कम से कम 99 या फिर 100 प्रतिशत अंक आ जाते, इस पर वह कहता है कि मेरे 95 प्रतिशत आ जाय तो वही बहुत है, क्या करना है। सोचती हूँ कभी-कभी हम कुछ ज्यादा ही अपेक्षा करने लगते हैं। अब हमारे समय में तो फर्स्ट डिवीज़न यदि किसी की आ जाती थी तो वह सबकी नज़रों में विशिष्ट बन जाता था। सब कहते कि अरे देखो फलां का बच्चा फर्स्ट डिवीज़न से पास हुआ है और आज वही फर्स्ट डिवीज़न यानी 60 प्रतिशत जिसके आये लोग कहते है बस पास हुआ है कोई उसे फर्स्ट डिवीज़न मानने को तैयार ही नहीं होता।

अब मेरी बिटिया ने भी पहली बार कॉलेज जाकर ८० प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। १२वीं में जब उसने बहुत जोर लगाया तो तब जाकर उसके ७० प्रतिशत आये। उसे हम हमेशा कहते हैं कि बेटा केवल पढाई पर ध्यान दें लेकिन उसे तो सोशल मीडिया से फुर्सत ही नहीं मिलती। बहुत डांट भी खाती हैं लेकिन चिपकी रहती है फ़ोन से। पढ़ती जरूर है लेकिन इंस्ट्राग्राम छूटता नहीं उससे। उस पर इंस्ट्राग्राम का ऐसा भूत सवार रहता है कि उसे जो कुछ भी खाने या पहनने को दो वह फटाक से उसकी पहले फोटो खीचेंगी और फिर उसे इंस्ट्राग्राम में पोस्ट करेगी तब उसे खाएगी। अभी दोनों के लिए चॉकलेट और आइसक्रीम लाई तो उसे भी इंस्ट्राग्राम में पोस्ट किया है। जब भी कोई ड्रेस लाओ तो पहले इंस्ट्राग्राम में पोस्ट करेगी फिर उसे पहनेगी। 

बेटा का शौक उससे अलग है वह लैपटॉप में लगा रहेगा। या तो गेम खेलेगा या फिर कोई कार्टून देखता रहता। बीच-बीच में पेंटिंग भी करता रहता है। वह अभी कोडिंग भी सीख रहा है। उसे पेंटिंग, ड्रॉइंग और क्ले आर्ट के साथ ही लिखने का भी शौक है, इन सभी गतिविधियों को कभी-कभार मैं अपने ब्लॉग के 'बच्चों का कोना' में पोस्ट करती हूँ। 

बहुत कुछ है बताने को लेकिन अभी होली है न , इसलिए थोड़ा बहुत गुजिया, नमकीन, चिप्स भी बनाना है, इसलिए होली की शुभकामनाएं सभी को। 

फिर मिलती हूँ, तब तक आप मेरा यह होली गीत गुनगुनाते रहिए   

सखि! घर आयो कान्हा मेरे, खुशी से होली मनाओ री।

झूमती हूँ खुशी के मारे, तुम संग-संग मेरे झूमो री।।

उछलती कूदती मचलती, कभी खुशी से झूम उठती,

भूलकर अपना बिच्छोह, पल-पल प्रिय गले लगती।

कभी प्रिय गले लगती, कभी खुशी के आसूं बहाती,

कभी झूम-झूम, घूम-घूम कर गली-गली घूम आती।।

गली-गली जाकर कहती, तुम संग मेरे झूमो री।

सखि! घर आयो कान्हा मेरे,खूब रंगोली सजाओ री।।

गए जब प्रियतम दूर मुझसे नित बैचेन रहती थी,

प्रिय मिलन की बेला को, नित आतुर रहती थी।

अब सम्मुख कान्हा मेरे, नजरें उनसे चुराती हूँ,

जताकर प्रेम उन्हीं से, गीत सुमंगल गाती हूँ।

गा रही हूँ खूब खुशी के मारे, तुम संग मेरे गाओ री।

सखि! घर आयो कान्हा मेरे, खुशी के रंग बरसाओ री।। 

15
रचनाएँ
दैनन्दिनी : आस-पास की दुनिया
5.0
इस पुस्तक को आप कुछ अपनी और कुछ बाहर की बातों का लेखा-जोखा समझ लीजिए।
1

शिव-पार्वती की बारात में

1 मार्च 2022
9
4
2

आज महाशिवरात्रि है और मैं बचपन से ही उपवास रखकर भोलेशंकर की पूजा आराधना करती आ रही हूँ। आज सुबह छुट्टी का दिन था और मेरे लिए यह देर तक सोते रहने का दिन होता है। इसलिए जब-जब सरकारी छुट्टी रहती हैं,

2

ऑफिस वाला जन्मदिन

2 मार्च 2022
3
2
1

कल शिव बारात में चटक धूप भरी दुपहरी में साबू दाने की खीर और खिचड़ी के साथ ठंडाई के सहारे रास्ते भर ढोल-नगाड़े और डीजे पर बड़े जोर-शोर से बजने वाले शिव भक्ति गीतों में झूमते-झामते मन तरंगित हुआ तो आज

3

उफ़! ये आजकल के बच्चों के नखरे

3 मार्च 2022
3
3
0

इन दिनों मेरे बेटे का १० वीं के प्री-बोर्ड के पेपर चल रहे हैं।  कल उसका आईटी का पेपर हैं।  आज बड़े सवेरे उसके पंच मित्र मण्डली में से सबसे घनिष्ठ मित्र अश्विन आ धमका।  इतनी सुबह उसे आता देखकर मैं च

4

गरीबी में डॉक्टरी के बारे में

4 मार्च 2022
4
1
1

आज की दैनंदिनी केवल और केवल पुस्तक लेखन प्रतियोगता में समिल्लित मेरी 'गरीबी में डॉक्टरी'  कहानी संग्रह में संकलित १० कहानियों में से मुख्य कहानी 'गरीबी में डॉक्टरी' के मुख्य पात्र 'एक और मांझी- धर

5

बगुले भक्तों की फौज

6 मार्च 2022
0
0
0

आज दैनन्दिनी के लिए मेरी एक कविताई -   यहाँ-वहाँ, जहाँ-जहाँ देखो एक फौज ऐसी मिलती है  चोरी-चुपके सामने आकर जो अपनी छाप छोड़ती है ये फौज पहले कम थी, पर आज बढ़ती जा रही है  जो दीन-ईमान वालों पर बहुत

6

मेरे और उनके बच्चों में अंतर

9 मार्च 2022
2
2
1

आज सुबह बच्चों की छुट्टी थी तो सोचा थोड़ा घूम-फिर के आ जाऊँ। थोड़ा देर से जागी थी इसलिए घर से थोड़ी दूर ही एक पार्क में टहलने लगी। वहां एक सज्जन भी टहल रहे थे। टहलते-टहलते मैंने देखा कि पार्क के एक कोन

7

सुबह-सवेरे की दौड़-भाग

10 मार्च 2022
2
2
2

कल रात पहले घर के सभी सदस्यों के लिए उनकी पसंद का खाना बनाने, खिलाने और फिर ऑफिस का कुछ काम निपटाने में बहुत समय लगा तो काफी देर रात सो पाई तो आज सुबह जरा देर से आँख खुली। मेरे मिस्टर तो जाने कब जल्दी

8

ये भी खूब रही

11 मार्च 2022
3
1
1

आज ऑफिस में लंच के बाद जब थोड़ा टहलने के लिए दूसरी मंजिल से नीचे उतरी तो गेट के सामने हमारे एक बाबू और एक ड्राइवर के बीच जोर-शोर से   बहस चल रही थी। मैंने पहले सोचा कि पास जाकर उन दोनों को टोकूं लेकिन

9

अमीर-गरीब के अपने-अपने हिस्से

14 मार्च 2022
2
0
0

आज सुबह ऑफिस जाते समय जब विशिष्ट प्रतिष्ठित गणमान्य कहलाने वाले नागरिकों के क्षेत्र से गुजर रही थी तो अचानक एक नाले की चमक-दमक देख मेरी अँखियाँ चौंधिया के रह गई। जहाँ एक ओर भीड़-भाड़ वाली बस्तियों म

10

बच्चों के संग होली के रंग

17 मार्च 2022
1
0
0

आज दोहरी ख़ुशी मिली। पहली मेरे बेटे का 10 वीं सीबीएसई बोर्ड के फर्स्ट टर्म के रिजल्ट आया, जिसमें उसने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। मैं उससे कहती कि बेटा यदि केवल पढाई पर ध्यान देता तो कम से कम 99 या फ

11

होली और पानी बचाने की आवश्यकता

18 मार्च 2022
0
0
0

आज भले ही होली की छुट्टी थी लेकिन अपनी छुट्टी कहाँ? सुबह से ही बच्चों की फरमाइश कि ये बनाकर खिलाओ, वो बनाकर खिलाओ के बीच होली की उधेड़बुन में भूली-बिसरी होली के रंगों में डूब हिचकोले खाती रही। दिन मे

12

माँ सा दूजा कोई नहीं

23 मार्च 2022
0
0
0

आज सुबह-सुबह जब घूमने निकली तो हमारा रॉकी भी मेरे साथ चल पड़ा। रॉकी हमेशा कहीं भी घर से निकलो नहीं कि वह बाहर साथ चलने को तैयार बैठा मिलता है। ऐसा लगता है जैसे उसे पहले से भी भनक लग जाती है। सुबह-सु

13

लड़के क्यों लड़कियों की तरह अपने माँ-बाप की सेवा नहीं कर पाते हैं?

25 मार्च 2022
5
0
1

जब भी माँ की तबियत ज्यादा ख़राब होती है तो वह मुझे फ़ोन लगाकर बताती हैं। माँ की गाड़ी दवाईयों के भरोसे तो जैसे-तैसे चल ही रही है, लेकिन जब भी वह कुछ उल्टा-सीधा कुछ खा लेती है तो उसे पेट सम्बन्धी तमाम बीम

14

मैं नशे में हूँ

27 मार्च 2022
2
0
0

कल रात जब जब खाना खाकर मेरा बेटा बाहर सड़क पर टहल रहा था तो उसने देखा कि सड़क पर एक महिला जिसकी उम्र यही कोई ३०-३२ के आस-पास रही होगी, वह सड़क पर बैठी रो रही थी। सड़क पर आने-जाने वाले उसे देखकर भी अन

15

तब हमारे बड़े-बुजुर्ग भी कम नादान नहीं थे

30 मार्च 2022
3
2
0

आज सुबह की सैर करते समय हमारे गाँव के एक दादा जी रास्ते में टकरा गए। हम तो उन्हें पहचान नहीं पाए, क्योंकि कई वर्ष से उन्हें देखा नहीं था। वह तो उनके साथ उनका पोता था, जो यहीं भोपाल में रहता है, उसने प

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए