shabd-logo

बापू  तू  बड़ा याद आता है

25 जनवरी 2022

16 बार देखा गया 16

                
घर आने में पल भर की देरी में तेरे फोन कॉल की लाइन लग जाना बड़ा याद आता है।
देरी के बाद इंतजार में तेरा दरवाजे पर खड़ा रहना बड़ा याद आता है।
रोजाना तेरे एक फोन से दिनभर की थकान का गायब हो जाना बड़ा याद आता है।
वो तेरा घण्टो बाते करना बड़ा याद आता है।
मेरे भविष्य को लेकर तेरा माँ से  बातें करना बड़ा याद आता है।
पल भर  का शक तेरा   फिर पल भर में गहरे यक़ीन में बदल लेना बड़ा याद आता है।
माँ की बातों का मजाक बनाकर दिनभर हँसाना बड़ा याद आता है।
जरा सी बात पर तेरा घबराना फिर सम्भलकर  हमें हौसला देना बड़ा याद आता है।
डॉक्टर की रिपोर्ट नाम से डर जाना ओर फिर मै ठीक हु ये कहकर तेरा दर्द छुपाना बड़ा याद आता है।
तेरा यू बीच रास्ते मे बिछुड़ जाना बड़ा याद आता है।
अरे बापू तू बड़ा याद आता है। 
    
           -DeepGagan Pareek



5
रचनाएँ
मन स्पंदन
0.0
मन में लगे भावनात्मक तारों को स्पंदन करवाने हेतु भावनात्मक मुद्दों से जुड़ी कविताएं एव कहानियां
1

बालिका एवं हमारा समाज

24 जनवरी 2022
0
1
0

बालिका ओर हमारा समाजसरकार के अनेक प्रयासों एवं शिक्षा के बलभुते पर आज हमारा समाज उस जगह खड़ा है जंहा बालक बालिका में कोई भेदभाव नही किया जा रहा है हालांकि वर्षों तक हमारा समाज बालिका को कमजोर समझता आया

2

पापा

24 जनवरी 2022
0
0
0

मां पर मेरा पहला विश्वास थे पापा परिवार का पूरा आसमान थे पापा बोलना सीखा तब सबसे आसान शब्द था पापा अब आप सबसे मुश्किल शब्द बन गये हो पापा मां से भले संस्कार मिले थे पापा जीवन जीने के सिद्बात आपसे मिल

3

कौन है दोस्त ?

19 फरवरी 2022
0
0
0

कौन है दोस्त ?आईए सात बिंदुओं से समझते है पहला :- आपसे अपने स्वार्थ खातिर कितने जुड़े है और किनसे आप खुद स्वार्थ खातिर जुड़े है इन्हें छोड़कर अगर एक आधा बच जाये वो दोस्त है अगर नही

4

महिला और तेजी से बदलता समाज

8 मार्च 2022
2
2
2

महिला और बदलता समाज(गगनदीप पारीक)आज समाज व उसका दृष्टिकोण बहुत ही तीव्र गति से बदलता जा रहा है ये वो ही समाज है जो महिला को अबला कहता आया आज वो ही समाज है जो इसे समानता का दर्जा दे रहा है। त्याग की इस

5

बापू  तू  बड़ा याद आता है

25 जनवरी 2022
0
0
0

घर आने में पल भर की देरी में तेरे फोन कॉल की लाइन लग जाना बड़ा याद आता है।देरी के बाद इंतजार में तेरा दरवाजे पर खड़ा रहना बड़ा याद आता है।रोजा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए