shabd-logo

बालिका एवं हमारा समाज

24 जनवरी 2022

39 बार देखा गया 39

बालिका ओर हमारा समाज

सरकार के अनेक प्रयासों एवं शिक्षा के बलभुते पर आज हमारा समाज उस जगह खड़ा है जंहा बालक बालिका में कोई भेदभाव नही किया जा रहा है हालांकि वर्षों तक हमारा समाज बालिका को कमजोर समझता आया है और अभी ये कह पाना मुश्किल है कि अभी ये मानसिकता ने लोग नही है कि वो बालिका को कमजोर आंकते हो लेकिन त्याग की मूर्त रही नारी ने सदैव खुद को साबित किया है लेकिन उसे साबित करना पड़ रहा ये बेहद दुखद है जब प्रकृति ने एक जैसा मनाया फिर ये भेदभाव मस्तिष्क में उपजा ही कहा से ? ये कहना अतिस्योक्ति होगा कि बालक बालिका में भेदभाव या कमजोर आंकने का काम सिर्फ पुरुष वर्ग ने किया इसमें वास्तविक स्थिति में अगर जाए तो सबसे ज्यादा महिला वर्ग इस को चिरतार्थ कर रही है भले खुद को कमजोर संमझ कर या दिखा कर लेकिन वास्तव में ये स्थिति पैदा भी इसी कारण से हुई जंहा महिला वर्ग को छूट या किसी आरक्षण की बात आती है तो ये खुद को कमजोर की कड़ी में सदैव आगे ले आती है जो कि इस भेदभाव करने वाले समाज को ताने  देने मे नींव की ईंट का काम करती है ये कदापि सम्भव नही है जो पुरुष को जन्म देती है वो इससे किसी भी मुकाबले में पीछे हो लेकिन इस हेतु सबसे पहले महिला वर्ग को कमजोर मानना बन्द करना होगा त्याग और करुणा की साक्षात मूर्त के प्रति अगर क्षणिक भी आपके मन मे ये सन्देह आता है कि ये बालिका है इससे ये सब नही हो पायेगा तो अभी समाज को इस भेदभाव की बेड़ियों को तोड़ने में ओर समय लगेगा और इसमें सबसे ज्यादा योगदान महिलाओं को करना पड़ेगा पुरुष और समाज की मानसिकता बदलते फिर बिल्कुल भी समय नही लगेगा। त्याग के जितने भी उदाहरण आज तक सुनने को मिले उसमें अधिकाशतः महिलाओं के रहे है और इसका जीता जागता उदाहरण हमारी मां हमारे सामने है आपके मन मे कभी ये भेदभाव क्षणिक ही पैदा हो तो अपनी माँ , पत्नी ,बहन ,बेटी के त्याग और कार्यकुशलता का मनन करना ये भेदभाव ज्यादा समय नही टिक पायेगा । सरकारें अपना काम कर रही है इससे दिनोदिन अनेक परिवर्तन भी देखने को मिल रहे है लेकिन जब तक बालिका को सुरक्षित वातावरण नही दिया जाएगा तब तक ये महज एक लेख बनकर ही रह जायेगा सुरक्षित वातावरण न दे पाना सरकारो की सबसे बड़ी नाकामी है सरकारें चाहे तो सब सम्भव है इन्हें भी अपनी वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर एक मंच से सकारात्मक काम करने होंगे   तभी ये लेख बालिका के प्रति समाज का मनोभाव बदल सकेगा क्योकि उस समय सबसे अधिक पीड़ा होती है जब ये सुनने को मिलता है वो बालिका है उससे नही हो पायेगा हमे इसे सुधारना होगा समय अब उचित है  महज सरकारें बालिका के लिए भयमुक्त वातावरण का निर्माण करें एव महिला समाज खुद को कमजोर समझना बन्द करे पुरुष वर्ग की मानसिकता में बदलाव खुद ब खुद आ जायेगा

गगनदीप पारीक
लेखक
श्री गंगानगर 
Pareekdeepuu@gmail.com
5
रचनाएँ
मन स्पंदन
0.0
मन में लगे भावनात्मक तारों को स्पंदन करवाने हेतु भावनात्मक मुद्दों से जुड़ी कविताएं एव कहानियां
1

बालिका एवं हमारा समाज

24 जनवरी 2022
0
1
0

बालिका ओर हमारा समाजसरकार के अनेक प्रयासों एवं शिक्षा के बलभुते पर आज हमारा समाज उस जगह खड़ा है जंहा बालक बालिका में कोई भेदभाव नही किया जा रहा है हालांकि वर्षों तक हमारा समाज बालिका को कमजोर समझता आया

2

पापा

24 जनवरी 2022
0
0
0

मां पर मेरा पहला विश्वास थे पापा परिवार का पूरा आसमान थे पापा बोलना सीखा तब सबसे आसान शब्द था पापा अब आप सबसे मुश्किल शब्द बन गये हो पापा मां से भले संस्कार मिले थे पापा जीवन जीने के सिद्बात आपसे मिल

3

कौन है दोस्त ?

19 फरवरी 2022
0
0
0

कौन है दोस्त ?आईए सात बिंदुओं से समझते है पहला :- आपसे अपने स्वार्थ खातिर कितने जुड़े है और किनसे आप खुद स्वार्थ खातिर जुड़े है इन्हें छोड़कर अगर एक आधा बच जाये वो दोस्त है अगर नही

4

महिला और तेजी से बदलता समाज

8 मार्च 2022
2
2
2

महिला और बदलता समाज(गगनदीप पारीक)आज समाज व उसका दृष्टिकोण बहुत ही तीव्र गति से बदलता जा रहा है ये वो ही समाज है जो महिला को अबला कहता आया आज वो ही समाज है जो इसे समानता का दर्जा दे रहा है। त्याग की इस

5

बापू  तू  बड़ा याद आता है

25 जनवरी 2022
0
0
0

घर आने में पल भर की देरी में तेरे फोन कॉल की लाइन लग जाना बड़ा याद आता है।देरी के बाद इंतजार में तेरा दरवाजे पर खड़ा रहना बड़ा याद आता है।रोजा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए