shabd-logo

बारिश की यादें ❣️❣️

15 सितम्बर 2021

30 बार देखा गया 30
बारिश बहुत तेज हो रही है...
रात का समय है । मुझे तुम्हारी  बहुत याद आ रही है।
पता नहीं क्यों मेरी आंखें भर रही हैं।
ऐसा नहीं है कि मैंने तुमको इन 4 सालो में कभी   याद न किया हो हर रोज़ तुमको याद करती हूं पर आज मैं चाह कर भी तुम्हारे बारे में सोचना बन्द नहीं कर पा रही।
मुझे आज भी याद है वो बारिश की रात जब हम एक साथ बैठ कर बारिश का मज़ा ले रहे थे ।
तुम गीत गा रहे थे।
मैं गुनगुना रही थी।
तुम  बेवकूफियां कर रहे थे।
मैं हस रही थी।
अच्छा तुम्हें याद है मैं वो बादलों की गड़गड़ाहट  से कितना डर गई थी 
तुमने मुझे झट से गले से लिया था।
तुम्हारे साथ वो  बारिश की  रात बिताना 
बहुत ही सुकून के पल थे वो।
लेकिन आज बारिश तो है बिजली की गड़गड़ाहट भी है पर तुम नहीं। 
जब मैं अपने हाथो को खिड़की के बाहर निकाल कर बारिश में  लहराती हूं।
तो बारिश की बूंदे मेरे हाथो पर गिर कर मुझे तुम्हारे होने का अहसास दिलाती हैं।
वो धीमी धीमी हवा जब मेरे अंग को छू कर बहती है।
तो ऐसा लगता है मानो तुमने मुझे कस कर बाहों में पकड़ा हो ।
जब बारिश की बूंदे मेरे लवो पर गिरती है तो ऐसा लगता है मानो तुम मुझे चूम रहे हो।
आज तुम्हारे बिना मैं खुद को अधूरा महसूस कर रही हूं।
ये बारिश का तुम्हारे बिना मेरे लिए होना भी बेकार है।
क्यों चले गए तुम मुझे छोड़ के।
वापस आ जाओ ना 
रीना इतना कहते ही रोने लगती है।
रीना ये बाते अपने पति की तस्वीर को देखकर कर रही  थी।
समीर (रीना का पति)  अब इस दुनिया में नहीं था उसे गुज़रे हुए 4 साल बीत चुके थे।
पर रीना आज भी उस को भूल नहीं पा रही थी।
 
प्रिंसी 🖋️🖋️ @amazing_true_lines_
_____________________________________________

Princi की अन्य किताबें

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

बहुत बहुत सुंदर रचना

15 सितम्बर 2021

Princi

Princi

15 सितम्बर 2021

Ji shukriya ❣️❣️

Rupendra Sahu "रूप"

Rupendra Sahu "रूप"

बेहद खूबसूरत चित्रण 💐👌💐

15 सितम्बर 2021

Princi

Princi

15 सितम्बर 2021

Ji shukriya ❣️❣️

1
रचनाएँ
मेरी रचनाएं ❣️❣️
0.0
नमस्ते दोस्तो मैं प्रिंसी आपके लिए एक पुस्तक "मेरी रचनाएं" प्रकाशित की हैं। जिसमे कई प्रकार की छोटी छोटी कहानियां और लेख हैं। आशा करती हूं कि आप लोगो को मेरी कहानियां पसंद आएंगी। धन्यवाद 🙏🙏

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए