गांव वाले मेरा गांव पूछते हैं
शहर वाले मेरा शहर पूछते हैं
जाति वाले मेरी जाति पूछते हैं
धर्म वाले मेरा धर्म पूछते हैं
देश वाले मेरा देश पूछते हैं
प्रदेश वाले मेरा प्रदेश पूछते हैं
राष्ट्र वाले मेरा राष्ट्र पूछते हैं
खुदा वाले मेरा खुदा पूछते हैं
पार्टी वाले मेरी पार्टी पूछते हैं
विचारधारा वाले मेरी विचारधारा पूछते हैं
यूँ ही बहने वाले किनारा पूछते हैं
दोस्त तुम तो सिर्फ हाल -चाल पूछते हो
कभी -कभी मेरा खयाल पूछते हो
तबियत वाले मेरी तबियत पूछते है
खैरियत वाले मेरी खैरियत पूछते हैं
कभी -कभी आदमी की शक्ल में
कुछ लोग मेरी आदमियत पूछते हैं
एक आदमी के ऊपर पहचान के
परत दर परत इतने चढ़ते जाते हैं
कि वह आदमियत शून्य ढांचे की तरह
कई लबादों में ढक जाता है
पहचान के इन्ही खंडहरों में छटपटाता है
इसी में वह जीतता है हारता है
अपने भीतर के आदमी को
कई तरीके से मारता है
समस्या विकट है
इस दौर का यही संकट है
सत्य का अजीब पाखंड है
यह कौन सा कालखण्ड है ?
अनिल कुमार शर्मा
२२/०२/२०१८
अनिल कुमार शर्मा की अन्य किताबें
मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित है,मैं एक कवि हूँ । मेरा काव्य संग्रह " कंगाल होता जनतंत्र " विकल्प प्रकाशन , दिल्ली से प्रकाशित हैD