मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको 🙏🙏
डिजिटलीकरण से देश का,हुआ काम आसान ।
किसी भी दस्तावेज़ की,सुरक्षा ने भरी उड़ान ॥
कागज की बर्बादी रुकी,बचा समय और पैसा ।
पेड़-पौधे भी बच रहे हैं,नवजीवन दाता जैसा ॥
जरूरत पर रिकॉर्ड मिलने में,न होती अब परेशानी ।
परिवर्त्तन हो या जाँच-पड़ताल,हो गई अब आसानी ॥
सड़ने-गलने का झंझट खत्म,आग लगे या बरसे पानी ।
इंटरनेट के जरिए फिर से,रिकॉर्ड पा सकता है प्राणी ॥
सबसे अधिक विश्वसनीय, होता है डिजिटल डाटा ।
हर कोई संतुष्ट हो जाता,लाभ हो या घाटा ॥
सामाजिक समीकरण साधने में,भूमिका उत्तम इसकी ।
भ्रष्ट्र आचरण वालों की अब,रुतबाई कुर्सी खिसकी ॥
बड़ी कंपनी,छोटी कंपनी,बढ़ रहे इसके योगदान से ।
रोज़मर्रा की जिंदगी को, भर देती है मुस्कान से ॥
मौज चोरों-ठगों की भी है,इसके आ जाने से ।
अपराधी भी पकड़ में आते,इसके छा जाने से ॥
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अंजनी कुमार आज़ाद,आरा,पटना,बिहार