मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको 🙏🙏
मित्रों ! इस दौड़ती भागती जिंदगी को आसान बनाने के लिए सन 1960 ई0 में इंटरनेट ने जन्म लिया जो कि हमारी ज़िंदगी में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । आज विश्व के लगभग 80% लोग इसका उपयोग कर रहे
हैं ।
इस डिजिटल युग में इंटरनेट एक ऐसी वैश्विक संचार प्रणाली है जिसके माध्यम से एक कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर के साथ जुड़ा रहता है ।
वर्त्तमान में इंटरनेट की उपयोगिता बढ़ी है । आजकल इसके बिना एक दिन क्या एक घंटा समय बिताना मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह हमारे दैनिक कार्यों को आसानी से पूरा कर रहा है । बहुत सारे क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जा रहा है । जैसे:-
पढ़ाई :- कोरोना काल में हमने इंटरनेट के महत्त्व को निकट से देखा और समझा। आज हम इसके सहारे घर बैठे हीं ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं।
शॉपिंग :-ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है। अपना मनचाहा सामान प्राप्त करने के लिए हम घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं । करोड़ों-अरबों की ख़रीदारी हम प्रतिदिन इंटरनेट के माध्यम से
कर रहे हैं।
मनोरंजन:- यह हमारे मनोरंजन का एक महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है क्योंकि इसके माध्यम से गाने सुनकर,फिल्में देखकर,गेम खेलकर हम अपना मनोरंजन कर रहे हैं।
बैंकिंग:-यह हमें बैंक की लंबी-लंबी लाइनों से बचा रहा है और हमारा बहुमूल्य समय भी बचा रहा है ।
विज्ञापन:- हम अपने उत्पाद के व्यवसाय का प्रचार-प्रसार के लिए इसका जम कर उपयोग कर रहे हैं ।
भुगतान:- हम इसके माध्यम सेऑनलाइन रिचार्ज, बिजली का बिल, गैस सिलिंडर बुकिंग आदि भी कर रहे हैं। इसके अलावा भी यह हमारी कई मुश्किल आसान बनाए हुए है ।
मित्रों ! इंटरनेट पर कुछ अनावश्यक रूप से उपलब्ध अश्लील गानों, वीडियो व किताबों की वजह से हमारे बीच अश्लीलता फैलती जा रही है जिससे आगामी पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ रहा है । हम अपना मूल्यवान समय भी बर्बाद करने लगे हैं। लगातार घंटों बैठ कर इसके उपयोग करने से हम स्वयं के लिए अकेलेपन और डिप्रेशन आदि को भी आमंत्रित कर रहे हैं। इसके जरिए ठगी का धंधा भी फलफूल रहा है । अतः हमें इसका उपयोग सावधानी के साथ करना चाहिए।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
:-अंजनी कुमार आज़ाद,आरा,पटना,बिहार