मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
बारम्बार नमन आपको 🙏🙏
डिजिटल निरक्षरता के कारण,
बुजुर्गों की हुई ऐसी-तैसी ।
पकड़ रहे हैं कोना-किनारा,
हुई हाल परित्यक्त जैसी ॥
वृद्धावस्था में इस कारण,
पड़ रहा है प्रतिकूल प्रभाव ।
पीढ़ियों के बीच बढ़ता अंतर,
हाशिये पर गया सद्भाव ॥
युवा पीढ़ी पारंगत हो गई,
सभी डिजिटल यंत्रों से ।
बुजुर्ग होते असहज तब,
जब सामना होती यंत्रों से ॥
आधी दुनिया डिजिटली निरक्षर,
संतुलन में समस्या भारी।
मानवता के लिए तकनीकि का,
प्रयोग है क्रांतिकारी।।
डिजिटल निरक्षरता का अंधकार,
गाँवों में ज्यादा छाया।
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम ने,
हर वर्ग में जोश जगाया ॥
मिट रही है डिजिटल निरक्षरता,
जीवन शैली हुई आसान ।
रोजगार भी उपलब्ध कराया,
डिजिटल साक्षरता अभियान॥
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अंजनी कुमार आज़ाद,
आरा,पटना,बिहार