मेरे प्यारे अलबेले मित्रों !
15 अक्टूबर 1931 को,
तमिलनाडु राज्य के,
रामेश्वरम् जिले के,
धनुषकोड़ी गांव में,
किराए पर नाव देने वाले,
अनपढ़ और गरीब पिता जैनलाब्दीन और
अनपढ़ माता गृहिणी असिम्मा के घर जन्मे,
छोटी सी उम्र में ही अखबार बेचने वाले,
ख्वाहिश, उम्मीद और यकीन को,
जीवन का मूल मंत्र समझने वाले,
अविवाहित, इंजीनियर, वैज्ञानिक, लेखक,
प्रोफेसर और राजनीतिज्ञ तथा
युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत,
साथ ही साथ दो बार
“एम टी वी यूथ आइकॉन ऑफ द ईयर अवार्ड“ पाने वाले,
और 27 जुलाई 2015 को इस नश्वर संसार को,
अलविदा कहने वाले,
अनुशासन का पालन करने वाले,
भगवद्गीता और कुरान का पाठ करने वाले,
भारत के मिसाइल मैन,
महान राष्ट्रवादी हुतात्मा,
भारत के पूर्व राष्ट्रपति,
भारत रत्न,
अबुल पक्कीर जैनुलआबेदीन अब्दुल कलाम की
जन्मतिथि के शुभ सुअवसर पर,
उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए 💐😪💐
और उनको कोटिशः नमन करते हुए,🙏🙏
बारम्बार नमन आपसब को 🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अंजनी कुमार आज़ाद,आरा,पटना,बिहार