नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने आज कहा किजवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पांच छात्रों पर लगाए गए देशद्रोह के आरोपों का मामला अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है। स्पेशल सेल ही राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों की जांच करती है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैंने निजी रूप से दिल्ली पुलिस की आतंकवाद निरोधक सेल को जेएनयू मामला लेने के लिए कहा । दिल्ली पुलिस के लिए अब इस मामले की जांच मुश्किल होती जा रही थी क्योंकि उनकी विभाग के प्रति भी जिम्मेदारी है। मेरा मानना है कि स्पेशल सेल ही इस जांच के साथ न्याय कर पाएगी।
जेएनयू विवाद से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि हम छात्रों से जेएनयू परिसर में लगाए गए देशविरोधी नारों में उनकी कथित भूमिका को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के आधार पर जल्द ही एक जांच अधिकारी जरूरी कार्रवाई करेगा और फिर हम शीघ्र ही उसे सार्वजनिक करेंगे। दिल्ली पुलिस ने कल तीनों छात्रों कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य से एक साथ पूछताछ की थी। खालिद और भट्टाचार्य को गत गुरुवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि खालिद और अनिर्बान को शुक्रवार शाम आर के पुरम थाने में लाया गया था और ये कन्हैया के साथ एक दिन पुलिस हिरासत में रहे थे। इसके बाद तीनों को साथ बैठाकर पूछताछ की गई, जिससे नौ फरवरी को जेएनयू परिसर में हुई घटनाओं की क्रमवार जानकारी मिल पाए।
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू में हुई देश विरोधी नारेबाजी के मामले में अज्ञात छात्रों के खिलाफ वसंतकुंज थाने में मामला दर्ज किया था। मामला नौ फरवरी की घटना के संबंध में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों और वीडियो फुटेज के आधार पर दर्ज किया गया था। मामला दर्ज कराये जाने के एक दिन बाद ही दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त प्रेमनाथ ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी को इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी या स्पेशल सेल से कराये जाने को लेकर पत्र लिखा था।