नई दिल्ली। जेएनयू में देशविरोधी नारे लगने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि जेएनयू एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शनिवार को फिर जेएनयू परिसर में विवादित पोस्टर लगाए गए। इन पोस्टर्स में कश्मीर की आजादी की मांग का जिक्र किया गया है साथ ही इन पोस्टर्स को 12 मार्च तक न हटाने की अपील भी की गई है।
कश्मीर की आजादी की मांग वाले इन पोस्टर्स में भारत को जेल बताया गया है। हालांकि पोस्टर्स पर किसी भी संगठन का नाम नहीं है। देश विरोधी पोस्टर लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों से पूछताछ की है।
बता दें कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की एक दिन की रिमांड खत्म होने के बाद उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अन्य आरोपी छात्र उमर खालिद और अनिर्बान, की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही