नमस्कार पाठकों
यह किताब अनुभवी जिंदगी एक युवा को उनके बचपन के दिन और स्कूल के वह दिन याद दिला देंगे जब वह मस्तियां किया करते थे ! इस किताब
को लिखने का एकमात्र उद्देश्य है कि ग्रामीण परिवेश में जीवन यापन कर रहे हैं युवा के जीवन में आने वाली परेशानियां को सबके सामने प्रस्तुत करना !
किस तरह से एक लड़का जो कभी देश के सीमा सुरक्षा बल के सैनिक बनने के सपने देखता है परंतु उसका यह सपना परिस्थितियों के अनुसार बदलता जाता है महज 20 वर्ष की उम्र में वह नहीं जाने क्या-क्या बन बैठता है और अंत में अपने प्रेम को पाने के लिए पुलिस से छुप - छुप कर अपना जिंदगी किस तरह से जीता है! यह एक वास्तविक घटना से प्रेरित है