shabd-logo

ग़ज़ल

24 जुलाई 2019

6258 बार देखा गया 6258
featured image

दिल का जज़्बा सुर्ख़ियो अख़बार करने की सज़ा

पायी है शायद किसी से प्यार करने की सज़ा


इश़क़ का मफ़हूम यारों बस यही है ना गुज़ीर

दिल के बाग़ीचे में ग़म को यार करने की सज़ा


उफ़ नज़र में कोई जमता ही नहीं है दोस्तों

उस जमाले यार के दीदार करने की सज़ा


दौरे हाज़िर हाशिये पर हूं तड़पता मैं सदा

मैंने पाई है तबीयत मीआर करने की सज़ा


ख़ुद जड़ों से कट गया हूं टहनियां आज़ार हैं

अजदाद के उन मशवरों को तातार करने की सज़ा


मन्दिरो मस्जिद से बढ़कर है गुनाह ए मेरे दोस्त

प्यार में डूबे दिलों को मस्मार करने की सज़ा


शाह किसने दी इजाज़त दौरे मुश्किल है ये हाल

क्या पता है ख़ूब तुमको व्यापार करने की सज़ा


शहाब उद्दीन शाह क़न्नौजी


8299642677

shahab uddin की अन्य किताबें

दिगम्बर नासवा

दिगम्बर नासवा

वाह ... लजवाब शेर हैं ...

6 अगस्त 2019

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

यह आपकी बहुत ही सुन्दर और मुकम्मल गजल है | शुभ कामनाएं |

25 जुलाई 2019

सौरभ श्रीवास्तव

सौरभ श्रीवास्तव

शुक्र है की ऐसी ग़ज़ल आज भी जिन्दा है ...

25 जुलाई 2019

anubhav

anubhav

इंसान की एहमियत घटती जा रही है और यही आपके लेख में बताया गया है। धन्यवाद

25 जुलाई 2019

किताब पढ़िए