shabd-logo

हे गणपति

10 सितम्बर 2021

15 बार देखा गया 15

हे गणपति
-------------

बिन गणपति के गण उत्पाती
आए हैं गण बिना पति। 
हे गणपति उद्धार करो तुम
तुम बिन किसकी कहां गति।

नेता आकर हमें सताते
देते दुख हैं बारंबार
हम जिन पर विश्वास करें वो
झूठ बोलते अपरंपार।

शायद तुम कुछ करो यहां पर
होता अब उत्पात अति।
हे गणपति उद्धार करो तुम
तुम बिन किसकी कहां गति।

(प्राणेश कुमार)

Pranesh की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए