shabd-logo

हिंदी ग़ज़ल

29 अक्टूबर 2015

159 बार देखा गया 159

ग़ज़ल 


मत समझो घबरा कर रोने वाला हूँ 

अब मैं एक चुनौती होने वाला हूँ 


जोता,बखरा ,खाद मिला दुःख ,दर्दों का 

ग़ज़लों की फसलों को बोने वाला हूँ 


लहू बहाते ताज़े ताज़े ज़ख्मों को 

अश्कों की गंगा से धोने वाला हूँ 


सतत साधना करता हूँ संघर्षों की 

मत समझो मैं जादू टोने वाला हूँ 


जीवन भर तक बोझ नहीं मैं ज़ुल्मों का 

अपने सर के ऊपर ढोने वाला हूँ 


सुगम 

 

महेश कटारे सुगम की अन्य किताबें

ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

बहुत सुन्दर ग़ज़ल !

29 अक्टूबर 2015

वर्तिका

वर्तिका

सुन्दर भावों से सुसज्जित खूबसूरत ग़ज़ल!

29 अक्टूबर 2015

1

महेश कटारे सुगम

28 अक्टूबर 2015
0
3
0

2

हिंदी ग़ज़ल

28 अक्टूबर 2015
0
3
3

ग़ज़लनहीं पहुंची किसी मज़लूम के वेवस ठिकानों तक सिमट कर रह गयी सारी तरक्की बेईमानों तकपढ़े जब आयतें मस्जिद तो मंदिर को मज़ा आयेपहुँचना चाहिए आवाज़ घंटी की अज़ानों तकदिखाया जा रहा है ज़िंदगी को इश्तहारों में सुबूते ज़िंदगी अब कैद है केवल दुकानों तकसदी अट्ठारवीं की ओर ही ले जा रहे हमको वो रखना चाहते सबको कुरआं

3

हिंदी ग़ज़ल २

28 अक्टूबर 2015
0
6
4

ग़ज़लमंसूबे सब भांप गए हैं अंदर तक हम काँप गए हैंआई नहीं अभी तक मंज़िल चलते चलते हांफ गए हैंजाता नहीं जेल के भीतर लेकर उसके पाप गए हैंआये तो थे ख़ुशी मांगने करते हुए विलाप गए हैंकिसे चाहिए कितनी रोटी ले पेटों का नाप गए हैंमैंने तो कुछ कहा नहीं है उठकर अपने आप गए हैंसुगम

4

हिंदी ग़ज़ल

29 अक्टूबर 2015
0
4
2

ग़ज़ल मत समझो घबरा कर रोने वाला हूँ अब मैं एक चुनौती होने वाला हूँ जोता,बखरा ,खाद मिला दुःख ,दर्दों का ग़ज़लों की फसलों को बोने वाला हूँ लहू बहाते ताज़े ताज़े ज़ख्मों को अश्कों की गंगा से धोने वाला हूँ सतत साधना करता हूँ संघर्षों की मत समझो मैं जादू टोने वाला हूँ जीवन भर तक बोझ नहीं मैं ज़ुल्मों का अपने सर

5

हिंदी ग़ज़ल

30 अक्टूबर 2015
0
1
1

ग़ज़ल चल चुकी चलनी थी जितनी होशियारी आपकी बंद अब हो जाएगी दूकानदारी आपकी ज़िंदगी अपनी ही शर्तों पर मुझे मंज़ूर है है नहीं बर्दाश्त बिलकुल उज्रदारी आपकी पेट भर रोटी न दें तो डिग्रियां किस काम की मुंह चिढ़ाती है मुझे बेरोज़गारी आपकी कम नज़र हैं देखने वाले सभी इस दौर में क्या करेगी खूबसूरत दस्तकारी आपकी काटना

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए